बहराइच: आशाओं को नहीं मिल रहा मानदेय, अधीक्षक ने बिना मीटिंग के किया वापस

बहराइच। विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तैनात आशा बहु और आशा संगिनी की बैठक सीएचसी अधीक्षक नहीं कर रहे हैं। जिससे सभी को न काम मिल रहा है और न ही मानदेय। सभी काफी परेशान हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के सीएचसी अधीक्षक संदीप कुमार अपना ही नियम चला रहे हैं। कभी किसी …
बहराइच। विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में तैनात आशा बहु और आशा संगिनी की बैठक सीएचसी अधीक्षक नहीं कर रहे हैं। जिससे सभी को न काम मिल रहा है और न ही मानदेय। सभी काफी परेशान हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर के सीएचसी अधीक्षक संदीप कुमार अपना ही नियम चला रहे हैं। कभी किसी पर रिवाल्वर लगाना तो कभी उनकी देखरेख में ही कोरोना की वैक्सीन खराब हो जाती है। फिर भी उनके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एक्शन नहीं ले रहे हैं। अब विकास खंड के गांवों में तैनात आशा संगिनी और आशा बहुओं के साथ मनमानी कर रहे हैं।
मंगलवार को आशा सीएचसी अधीक्षक के पास बैठक के लिए गईं, लेकिन अधीक्षक ने बैठक नहीं की। सभी को वापस कर दिया। ऐसे आशाओं को कोई कार्य योजना नहीं मिल पाई।
इसी तरह से आठ माह से सीएचसी अधीक्षक रहे हैं। कार्य न मिलने के चलते इन सभी को वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। सभी 70 आशाओं ने बताया कि अधीक्षक मनमानी कर रहे हैं। सभी ने सीएमओ से मामले की जांच कराने और वेतन दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें-आजमगढ़ के डीएम का अफसरों को निर्देश, आशाओं की टीम बनाकर पता करें कितनों ने पी जहरीली शराब