हल्द्वानी: कुमाऊं में माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं रेंज में माफियाओं के खिलाफ जल्द ही बड़े स्तर पर कार्रवाई के लिये होमवर्क चल रहा है। इस बार इन माफियाओं को आर्थिक झटका दिया जायेगा। छल कपट, लूट, डकैती, नशे के सामान की तस्करी और बेइमानी से कमाये धन से खड़ी की गईं रिहायशी और कॉमर्शियल इमारतों को बुलडोजर से …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं रेंज में माफियाओं के खिलाफ जल्द ही बड़े स्तर पर कार्रवाई के लिये होमवर्क चल रहा है। इस बार इन माफियाओं को आर्थिक झटका दिया जायेगा। छल कपट, लूट, डकैती, नशे के सामान की तस्करी और बेइमानी से कमाये धन से खड़ी की गईं रिहायशी और कॉमर्शियल इमारतों को बुलडोजर से ध्वस्त करने की तैयारी है।
वर्तमान में गैंगेस्टर एक्ट के 14 अभियोग ऐसे हैं, जिनमें अभियुक्तों की संपत्ति जब्तीकरण करने की आवश्यक कार्यवाही चल रही है। इसके लिये विधि विशेषज्ञों से राय लेने के साथ ही सभी कानूनी पहलुओं को देखा जा रहा है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन 14 अभियोगों में ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के माफिया हैं। इनमें सबसे ज्यादा माफिया नशे के सौदागर और लूट-डकैती के हैं, जो जरायम से कमाये धन और दूसरों का परिवार बर्बाद कर शाही जिंदगी जी रहे हैं। पुलिस की पहली नजर ऐसे ही माफियाओं के आशियानों को बुलडोजर से ध्वस्त करने पर है।
सबसे ज्यादा ऊधमसिंह नगर में
गैंगस्टर एक्ट के आंकड़ों में 15 अभियोगों के साथ पहला नंबर जनपद ऊधमसिंह नगर का है। यानी निकट भविष्य में बुलडोजर चलता है तो उसकी शुरुआत ऊधमसिंह नगर से होगी। इसके बाद नैनीताल जिला है, जहां 10 अभियोग हैं। इनके अलावा अल्मोड़ा में 5, पिथौरागढ़ में 2, बागेश्वर और चंपावत में गैंगेस्टर एक्ट का 1-1 अभियोग है।
चरस, स्मैक, गांजा के सौदे से बने करोड़पति
इस बड़ी कार्रवाई से उत्तराखंड की कुमाऊं रेंज को नशे से मुक्त करने की भी पहल की जा रही है। कुमाऊं के छह जिलों की बात करें तो इस साल के तीन माह में एडीपीएस एक्ट के 132 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें 35 मुकदमों में चार्जशीट दी जा चुकी है। 181 आरोपी अभी तक गिरफ्तार हुये हैं। नशे के सामान की बरामदगी की बात करें तो इन अभियुक्तों से करीब 29 किलो चरस, चार किलो स्मैक, करीब डेढ़ किलो हेरोइन, 370 किलो गांजा, करीब चार किलो कोकीन और 2000 से ज्यादा नशे के इंजेक्शन बरामद किये जा चुके हैं।
गैंगेस्टर एक्ट का आंकड़ा
कुल अभियोग- 34
गौकशी से संबंधित : 02
हत्या : 02
अवैध शराब : 02
चोरी के अपराध: 02
एनडीपीएस एक्ट: 09
लूट, डकैती से संबंधित: 06
जुआ, सट्टा: 04
वाहन चोरी: 05
धोखाधड़ी: 02
गैरकानूनी रूप से चल-अचल संपत्ति कमाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में उनकी अवैध कमाई से बने अवैध भवनों को बुलडोजर से ध्वस्त करने की प्रक्रिया योजना में है। कानून के दायरे में रहकर और विधि परामर्श के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी। अपराध मुक्त वातावरण और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये उत्तराखंड पुलिस प्रतिबद्ध है। -नीलेश आनंद भरणे, डीआईजी, कुमाऊं