बहराइच: बिजली विभाग ने चार बकायेदारों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, 13.28 लाख की हुई वसूली

बहराइच। जिले में बिजली विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत चार बकायेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि 13.28 लाख की वसूली की गई है। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन की ओर से राजस्व वसूली अभियान जिले में चलाया जा रहा है। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू …
बहराइच। जिले में बिजली विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत चार बकायेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जबकि 13.28 लाख की वसूली की गई है। उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन की ओर से राजस्व वसूली अभियान जिले में चलाया जा रहा है।
अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मुकेश बाबू ने बताया कि विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम बहराइच में संचालित किये गये गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान 206 जॉच कर 194 लोगों का कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 5.25 लाख राजस्व की वूसली की गयी।
जबकि द्वितीय नानपारा अन्तर्गत 236 जॉच कर 219 संयोजन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 4.15 लाख राजस्व की वूसली तथा तृतीय कैसरगंज में 239 जॉच कर 4 लोगों के विरूद्ध एफआईआर, 202 लोगों के कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई के साथ-साथ रू. 3.88 लाख राजस्व की वूसली की गयी।
यह भी पढ़ें:-बिजली विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन