गदरपुर: खुलेआम बिक रहे नशे के इंजेक्शन और गोलियां

गदरपुर: खुलेआम बिक रहे नशे के इंजेक्शन और गोलियां

गदरपुर, अमृत विचार। गदरपुर में दिन भर में कई नशेड़ी खुलेआम नशा करते हुए देखे जा सकते हैं। नगर के कुछ मेडिकलों पर नशे के इंजेक्शन और गोलियां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। इससे युवा पीढ़ी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह सब कुछ होने के बावजूद ड्रग्स विभाग एवं पुलिस प्रशासन आंखें …

गदरपुर, अमृत विचार। गदरपुर में दिन भर में कई नशेड़ी खुलेआम नशा करते हुए देखे जा सकते हैं। नगर के कुछ मेडिकलों पर नशे के इंजेक्शन और गोलियां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। इससे युवा पीढ़ी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह सब कुछ होने के बावजूद ड्रग्स विभाग एवं पुलिस प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।

नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ शासन व प्रशासन कड़ी कार्रवाई के दावे करता आ रहा है लेकिन इसके बावजूद ये बाज नहीं आ रहे हैं। जब कभी शिकायत आदि पर शासन व प्रशासन कोई कार्रवाई करता है तो उन्हें पहले ही भनक लग जाती है और वह अपने प्रतिष्ठान बंद कर रफूचक्कर हो जाते हैं। नशे का सामान आसानी से मिलने से युवा इसके आदी हो रहे हैं।

बच्चों की नशे की लत से परेशान हो चुके परिजन उनका नशा छुड़ाने के लिए उन्हें नशा मुक्ति केंद्र भेज देते हैं लेकिन वहां से वापस आने के बाद फिर नशे का सेवन करने लगते हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष विजेन्द्र शाह का कहना है कि समय-समय पर इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है और आगे भी कार्यवाही की जाएगी।