बरेली: जिले में तेजी से पांव पसार रहा रैबिज, दो माह में तीन संक्रमितों ने तोड़ा दम

बरेली: जिले में तेजी से पांव पसार रहा रैबिज, दो माह में तीन संक्रमितों ने तोड़ा दम

बरेली, अमृत विचार। जिले में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक चरम पर है, लेकिन जिम्मेदार विभागों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। एक सप्ताह पहले भी देहात क्षेत्र में एक युवती को कुत्ते ने काट लिया था, जिसने इलाज के …

बरेली, अमृत विचार। जिले में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक चरम पर है, लेकिन जिम्मेदार विभागों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। एक सप्ताह पहले भी देहात क्षेत्र में एक युवती को कुत्ते ने काट लिया था, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

आईडीएसपी प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम के अनुसार तीन माह पहले रामनगर के सिरौली गांव निवासी 18 वर्षीय युवती को सड़क पर घूम रहे कुत्ते ने काट लिया था। परिजनों ने फौरन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया और एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाया लेकिन युवती की हालत में सुधार नहीं हुआ और एक सप्ताह पहले उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

इससे पहले बिथरी चैनपुर और मीरगंज निवासी दो युवकों की भी रैबिज संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल में बने रैबिज वैक्सीनेशन सेंटर पर रोजाना 40 से 50 लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जल्द ही यहां रैबिज वैक्सीन क्लीनिक की स्थापना भी की जाएगी, जिसकी कवायद शासन स्तर से जारी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे 1259 परीक्षक