बरेली: यहां पढ़ाई के लाले, स्कूल चतुर्थ श्रेणी कर्मी के हवाले

अमृत विचार, बरेली। बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अनेक योजनाएं, अभियान और सुविधाएं स्कूलों में उपलब्ध कराई जा रही हैं। शासन की मंशा है कि स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, लेकिन अफसरों की अनदेखी इस मंशा पर पानी फेर रही है। शहर में चौपुला बगिया स्थित प्राथमिक स्कूल ऐसा है, जहां स्कूली …
अमृत विचार, बरेली। बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अनेक योजनाएं, अभियान और सुविधाएं स्कूलों में उपलब्ध कराई जा रही हैं। शासन की मंशा है कि स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, लेकिन अफसरों की अनदेखी इस मंशा पर पानी फेर रही है। शहर में चौपुला बगिया स्थित प्राथमिक स्कूल ऐसा है, जहां स्कूली भवन और बच्चे तो हैं, मगर एक भी शिक्षक नहीं । ऐसे में स्कूली बच्चों की देखरेख के साथ ही उन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी वहां तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी संभाल रहा है। इस स्कूल में लगभग 50 बच्चे पंजीकृत हैं। विद्यालय में शिक्षकों के न होने की सूचना विभाग को लंबे समय से है, मगर इसके बाद भी यहां शिक्षक की तैनाती नहीं की गई है।
आखिर कैसे हो नामांकन
शासन के निर्देश पर स्कूलों में छात्र नामांकन शत प्रतिशत करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को लगा दिया गया है, जो घर- घर जाकर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस स्कूल में शिक्षकों के न होने पर बच्चों के स्कूल में नामांकन के प्रयास भी नहीं हो पा रहे हैं।
गिरिवर सिंह, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक-
स्कूल में जल्द ही शिक्षकों को तैनात कराया जाएगा। इसके लिए बीएसए सहित संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेज कर निर्देशियत किया गया है। साथ ही स्कूल में नामांकन के लिए भी अभियान को संचालित कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: गबन के मामले में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित