शाहजहांपुर: तत्कालीन सीएमओ ने कर दिया फर्जीवाड़ा, डीएम ने भेजी जांच रिपोर्ट

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले के 86 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए की गई सामग्री खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाले का खुलासा हुआ है। इस गंभीर मामले में जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को विस्तृत जांच रिपोर्ट भेजते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, सेवानिवृत्त सीएमओ डॉ. आर. के. गौतम ने बिना किसी औपचारिक आवश्यकता के लाखों रुपये की सामग्री की खरीद की। न तो जिला स्वास्थ्य समिति से कोई अनुमति ली गई और न ही किसी स्तर पर इसकी जानकारी साझा की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित अधिकारी ने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए फर्जी खरीददारी की, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचा।
डीएम ने की सख्त कार्रवाई की सिफारिश
डीएम ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट कहा है कि इस फर्जीवाड़े में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और आउटसोर्सिंग स्टाफ की सेवाएं समाप्त की जाएं। साथ ही स्वास्थ्य निदेशालय से बीते तीन वर्षों के भीतर सेवानिवृत्त या स्थानांतरित सीएमओ के कार्यकाल की खरीदों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
5 रुपये का पेन 95 रुपये में खरीदा गया
रिपोर्ट में बताया गया है कि 19,73,880 रुपये की सामग्री में जेल पेन, फोल्डर, चार्ट पेपर, नेम टैग आदि शामिल हैं। क्रय सूची में देखा गया कि जहां बाजार में पेन की कीमत मात्र 5 से 10 रुपये होती है, वहीं इसे 95 रुपये में खरीदा गया। इसी तरह एक पैड की कीमत 100 रुपये, फोल्डर 95.22 रुपये, चार्ट पेपर 116 रुपये, पेंसिल 8 रुपये, रेजर 10 रुपये और कटर 9.52 रुपये तक में खरीदे गए।
यह भी पढ़ें- जोगीनवादा गोलीकांड: चार और आरोपी नामजद, गैर जमानती वारंट जारी, दो की संपत्ति कुर्क करने का आदेश