लखीमपुर-खीरी: चोरी की बाइक समेत कुंडल नोचने वाले दो लुटेरे दबोचे, सर्राफ को दिया अभयदान

लखीमपुर-खीरी: चोरी की बाइक समेत कुंडल नोचने वाले दो लुटेरे दबोचे, सर्राफ को दिया अभयदान

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। तीन दिन पहले महिला के कुंडल नोच कर भागे दो लुटेरों को आखिरकार पुलिस ने सैधरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से दो सोने के कुंडल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चोरी की एक बाइक बरामद की है। दोनों लुटेरे शहर के ही रहने वाले …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। तीन दिन पहले महिला के कुंडल नोच कर भागे दो लुटेरों को आखिरकार पुलिस ने सैधरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से दो सोने के कुंडल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और चोरी की एक बाइक बरामद की है। दोनों लुटेरे शहर के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने लुटेरों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है। खासबात यह है कि इस मामले में हिरासत में लिए गए सराफ को पुलिस ने क्लीनचिट देते हुए उसे छोड़ दिया।

शहर के मोहल्ला कंचनपुरी निवासी विजय कुमार मिश्रा की पत्नी गीता मिश्रा 18 अप्रैल को घर से निकली थीं और वह पैदल युवराज दत्त महाविद्यालय स्थित बैंक शाखा जा रही थीं। दोपहर बाद करीब 3:30 बजे पीछे से आए स्कूटी सवार दो लुटेरों ने महिला का एक कुंडल नोच लिया था और भाग निकले थे। कुंडल लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की। बुधवार को पुलिस ने बदमाशों की स्कूटी बरामद कर कब्जे में ले ली थी।

प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी संकटा देवी अजय कुमार मिश्र ने हेड कांस्टेबल विजय शर्मा, हेमंत सिंह, मनीष यादव आदि के साथ घेराबंदी कर शहर की त्रिपाठी कॉलोनी निवासी दीपक अवस्थी और गढ़ी रोड सरनापुरम निवासी अमन रस्तोगी को सैधरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए दो कान के कुंडल, घटना में प्रयुक्त स्कूटी और एक चोरी की बाइक बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चार दिन पहले नहर पटरी पर भी कुंडल लूट की घटना हुई थी, जिसमें भी स्कूटी सवार लुटेरे एक कुंडल नोचकर भाग गए थे। बरामद कुंडल इन्हीं दोनों घटनाओं के हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने पूछताछ कर सराफ को छोड़ा
कुंडल लूट मामले की जांच कर रही पुलिस ने एक लुटेरे के साथ ही शहर के एक सराफ को पकड़कर कोतवाली लाई थी। आरोप था कि बदमाशों ने कथित सराफ को लूटा गया कुंडल बेचा था। सराफा व्यापारी के पकड़े जाने के बाद सिफारिशों का दौर बुधवार को देर रात तक चलता रहा। कई लोग सराफ को छुड़ाने के लिए कोतवाली की परिक्रमा करते रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लूटे गए कुंडल कथित सोनार के पास से ही बरामद किए गए थे, लेकिन सिफारिशों के आगे पुलिस सराफ के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकी और उसे देर रात छोड़ दिया गया।

सराफ को छोड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहने वाले सराफा व्यापारियों को माल बरामदगी के बाद छोड़े जाने को लेकर कोतवाली सदर पुलिस चर्चा में रही है। प्रभारी निरीक्षक ने सराफ के पास से कुंडल बरामद होने की बात से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि शक के आधार पर सराफ को बुलाकर पूछताछ की गई थी।

ताजा समाचार

तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रही सरकारी धन की बंदरबांट
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा  
बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी