यूपी माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय हटाए गए, सरिता तिवारी को मिला कार्यभार

यूपी माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय हटाए गए, सरिता तिवारी को मिला कार्यभार

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात रहे विनय कुमार पाण्डेय को शासन ने गुरुवार को हटा दिया है। उनकी जगह पर अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को तैनात किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला ने बताया कि सरिता तिवारी को अग्रिम आदेशों तक माध्यमिक …

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर तैनात रहे विनय कुमार पाण्डेय को शासन ने गुरुवार को हटा दिया है। उनकी जगह पर अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को तैनात किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक आराधना शुक्ला ने बताया कि सरिता तिवारी को अग्रिम आदेशों तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं अभी तक निदेशक रहे विनय कुमार पाण्डेय को साक्षरता वैकल्पिक, उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं के निदेशक के पद तैनात किया गया है।

लगातार जारी है बदलाव का सिलसिला 

गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में वापसी के बाद से ही लगातार कई अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। कड़ी में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि विनय कुमार पाण्डेय शिक्षा निदेशक (मा.) उत्तर प्रदेश को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित किया गया है।

इस आदेश में ही सरिता तिवारी अपर परियोजना निदेशक को अग्रिम आदेश तक इस पद की भी जिम्मेदारी दी गई है। जारी आदेश में सरिता तिवारी को अपर परियोजना निदेशक राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही स्पष्ट किया गया है कि उन्हें इस पद के लिए कोई भी अतिरिक्त वेतन, भत्त आदि देय नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:-शिक्षा माफियाओं से लखनऊ क्रिश्चियन व सेंटेनियल इंटर कॉलेज को मुक्त कराओ अभियान का बजा बिगुल