वाराणसी: महिला डॉक्‍टर ने सहेली को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, शव के पास बैठकर मृतका के पति को किया फोन, समलैंगिक संबंधों की बात आई सामने

वाराणसी: महिला डॉक्‍टर ने सहेली को फावड़े से काटकर उतारा मौत के घाट, शव के पास बैठकर मृतका के पति को किया फोन, समलैंगिक संबंधों की बात आई सामने

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां जिले के कपसेठी थानाक्षेत्र के मटुका तक्खू के बावली गांव में गुरुवार को बीएएमएस की छात्रा राखी वर्मा ने अपनी सहेली कंचन वर्मा की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवती ने …

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां जिले के कपसेठी थानाक्षेत्र के मटुका तक्खू के बावली गांव में गुरुवार को बीएएमएस की छात्रा राखी वर्मा ने अपनी सहेली कंचन वर्मा की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवती ने फोन करके उसके पति को इसकी जानकारी दी और खुद घटनास्थल पर बैठी रही।

हत्या की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवती को फावड़े के साथ हिरासत में ले लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया हत्या का कारण पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच समलैंगिक संबंध थे और परिजनों की आपत्ति से नाराज होकर युवती ने खौफनाक कदम उठाया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नीरज पांडे सीओ बड़ागांव जगदीश कालीरमन भारी फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। मृतका के पति संजय पटेल मिर्जापुर जिले में भूमि परीक्षण अधिकारी के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि मृतका कंचन वर्मा गांव में दो बच्चो के साथ रहती थी और गांव के बाजार में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। वहीं राखी वर्मा पूर्व में गांव से प्रधानी का चुनाव भी लड़ चुकी है।

राखी दोपहर में आज कंचन के घर जा कर फावड़े से उसके गर्दन पर वार कर के हत्या कर दी और उसके बाद कंचन के पति को फोन कर हत्या की जानकारी दी और खुद शव के पास बैठी रही। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच संबंध में इन दिनों परिजनों के हस्‍तक्षेप से खटास आने लगी थी। इसकी वजह से दोनों के बीच विवाद हुआ और आक्रोश में हत्‍या करने के बाद वहीं पर बैठी रही और मृतका के पति को हत्‍या करने के बाद खुद फोन करके पूरी घटना भी बताई। इसके बाद लोगों को वारदात की जानकारी हो सकी।

सुबह वारदात की जानकारी होने के बाद लोग चौंक गए और जाकर देखा तो पाया कि महिला का गला कटने से मृत्यु हो चुकी है। मौके पर कपसेठी पुलिस दलबल के साथ पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस आरोपी महिला को अपनी गाड़ी से कपसेठी थाने ले गई है। वहीं परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं जिसे भी इस वारदात की जानकारी हुई वह मौके पर पहुंचा और वारदात की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें:-बरेली: पेचकस से सीना गोदकर अधेड़ की हत्या, शौचालय की छत पर मिला शव

ताजा समाचार