बाराबंकी: विधायक ने किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन, कहां- ईमानदारी से करें सेवा

बाराबंकी। भाजपा सरकार गरीब को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से कैसे मिले इसपर निरंतर कार्यरत है। आजादी के 75 वर्ष में अभी तक देश वासियों को सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। यह विचार बृहस्पतिवार को ब्लाक सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान विधायक साकेन्द्र प्रताप …
बाराबंकी। भाजपा सरकार गरीब को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से कैसे मिले इसपर निरंतर कार्यरत है। आजादी के 75 वर्ष में अभी तक देश वासियों को सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। यह विचार बृहस्पतिवार को ब्लाक सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी कई जरूरतें पूरी करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे है। स्कूल व अस्पताल में गरीब लोग आते हैं। इन सरकारी संस्थानों पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी की कितनी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे है। यहां पर तैनात हर कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से अपना कार्य करे तो श्रेष्ठ भारत का निर्माण तभी संभव है।उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए जहां से सेवाएं संचालित होती है उसको लागू कराई जाए और पूरी जिम्मेदारी पूर्वक उनका अनुपालन संचालित कराने का प्रयास किया जाये। विधायक ने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि गरीबों की सेवा करने का मौका मिला है तो पुण्य के भागीदार बने। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामजी वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री दृढ इच्छा शक्ति व कुशल निर्देशन में कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।
ब्लाक परिसर में स्वास्थ्य मेले के दौरान कई विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आये हुए लोगों को योजनाओं के लाभ के बारें में भी विस्तृत रूप से बताया जा रहा था। इस मौके पर बीडीओ आलोक वर्मा, सीएचसी प्रभारी डा0अजय वर्मा, कंचल लता तिवारी, डा0 अशीष कुमार, सीडीपीओ रंजना सिंह आदि लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-बाजपुर: राजकीय इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन, लोगों को दी गईं निशुल्क दवाएं