दिल्ली में कोरोना का कहर 24 घंटे में एक हजार पार,एक की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। वह विस्फोटक रफ्तार फैलना शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं। संक्रमण की चपेट में आने से एक शख्स की मौत भी हो गई है।मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए …
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। वह विस्फोटक रफ्तार फैलना शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं। संक्रमण की चपेट में आने से एक शख्स की मौत भी हो गई है।मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे।
पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामलों में ईजाफा देखने को मिला है। अगर पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है। हालाकि 314 लोग ठीक होकर वापस भी आए हैं। अब चिंता की बात ये है कि 10 फरवरी के बाद राजधानी में एक बार फिर मामले हजार पार हुए हैं। 10 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 1104 मामले सामने आए थे। अब मामले तो बढ़ रहे हैं, लेकिन दिल्ली में टेस्टिंग अभी तक ज्यादा नहीं बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़ें-
Jahangirpuri Violence: सुप्रीम कोर्ट में कल अहम सुनवाई, बेंच में शामिल होंगे ये दो जज