बरेली: जिले में खोजे गए 118 टीबी रोगी, तीन ब्लॉक संवेदनशील

बरेली: जिले में खोजे गए 118 टीबी रोगी, तीन ब्लॉक संवेदनशील

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 24 मार्च से 13 अप्रैल तक टीबी रोगी खोजी अभियान चलाया गया। जिसमें लक्षित लोगों में से 92 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अभियान में अन्य क्षेत्रों के मुकाबले मझगवां, भमोरा और बहेड़ी में अधिक मरीज निकले हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. केके …

बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 24 मार्च से 13 अप्रैल तक टीबी रोगी खोजी अभियान चलाया गया। जिसमें लक्षित लोगों में से 92 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अभियान में अन्य क्षेत्रों के मुकाबले मझगवां, भमोरा और बहेड़ी में अधिक मरीज निकले हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. केके मिश्रा ने बताया कि इस बार बरेली के 118 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों द्वारा टीबी रोगी खोजी अभियान चलाया गया था। अभियान में 6700 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 6125 लोगों के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि जांच के बाद 118 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए हैं जिनका इलाज शुरू कर दिया गया है। अभियान में आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर सैंपल एकत्र किए गए थे। जिनकी जांच की गई।

ये भी पढ़ें-

बरेली: प्रदेश में काला पीलिया के मरीजों में बरेली दूसरे पायदान पर