बरेली: बेसिक स्कूल में बच्चों के झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल, बीएसए बोले- जांच बैठा दी गई है

बरेली: बेसिक स्कूल में बच्चों के झाड़ू लगाने का वीडियो वायरल, बीएसए बोले- जांच बैठा दी गई है

बरेली, अमृत विचार। हर सरकार में शिक्षा को बेहतर बनाने का दावा किया जाता है। बेसिक स्कूलों की शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। मगर बरेली में यह दावे पूरी तरह से फेल होते दिखाई दे रहे हैं। यहां पर बच्चों को शिक्षा की जगह उनके हाथ में स्कूल की सफाई करने के …

बरेली, अमृत विचार। हर सरकार में शिक्षा को बेहतर बनाने का दावा किया जाता है। बेसिक स्कूलों की शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। मगर बरेली में यह दावे पूरी तरह से फेल होते दिखाई दे रहे हैं। यहां पर बच्चों को शिक्षा की जगह उनके हाथ में स्कूल की सफाई करने के लिए झाड़ू पकड़ा दी जा रही है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को बरेली के सीबींगज के एक स्कूल से सामने आया। जहां पर कुछ छात्राएं स्कूल में झाड़ू लगाती दिखाई दे रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उधर, बीएसए विनय कुमार ने इस पूरे मामले पर जांच बैठा दी है। उनका कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर का है मामला
दरअसल, मामला सीबीगंज के प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर का है। जिस स्कूल में दो छात्राएं स्कूल परिसर में झाड़ू लगा रही हैं। वायरल वीडियो में छात्राओं ने उनका नाम शगुन और राधिका बताया। कहा कि वह कक्षा दो और चार की छात्राएं हैं। इसके बाद वीडियो बनता देख दोनों छात्राएं वहां से क्लास की ओर भाग जाती हैं। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मामले में बीएसए विनय कुमार का कहना है कि वीडियो की बात उनके संज्ञान में आई है। मामले में जांच बैठा दी गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: जेल में 50 वर्षीय अधेड़ ने की आत्महत्या, बेटी का आरोप उनका गला घोंटकर हत्या की गई