प्रयागराज: पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में अब तक 11 को भेजा गया जेल, गिरफ्तारी के लिए बनाई गई सात टीमें

प्रयागराज: पांच लोगों की निर्मम हत्या के मामले में अब तक 11 को भेजा गया जेल, गिरफ्तारी के लिए बनाई गई सात टीमें

प्रयागराज। जिले से एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की खबर सामने आई थी। एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।  मृतकों में पति-पत्नी राहुल तिवारी (42), प्रीति (38) और तीन बेटी माही, पीहू और पोहू शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही …

प्रयागराज। जिले से एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की खबर सामने आई थी। एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।  मृतकों में पति-पत्नी राहुल तिवारी (42), प्रीति (38) और तीन बेटी माही, पीहू और पोहू शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कारवाई करते हुए सात और लोगों को जेल भेज दिया हैं। पुलिस ने जिन 7 लोगों को जेल भेजा है, इनका राहुल तिवारी ने अपने सुसाइड नोट में जिक्र किया था। राहुल के सुसाइड नोट के मुताबिक, उसके ससुराल वाले उसे जमीन विवाद में लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।

पुलिस ने मामले में सोमवार को कार्रवाई करते हुए मृतक राहुल तिवारी के ससुराल के रहने वाले सुनील त्रिपाठी, अवधकिशोर दूबे, नमोनारायण दुबे, संतोष त्रिपाठी, शिवम, ज्योति देवी (मृतक राहुल के साले की पत्नी), मंजू देवी (मृतक राहुल के साले की पत्नी) को सुसाइड नोट के आधार पर जेल भेज दिया।

इससे पहले रविवार को पुलिस ने मृतक राहुल तिवारी के बड़े भाई मुन्ना तिवारी की तहरीर पर राहुल के साले पिंटू, चंद्रशेखर और साले के दोस्त मैनेजर और आशु के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज था।

पढ़ें- प्रयागराज: पांच लोगों की हत्या के मामले में आया नया मोड़, कमरे से मिला सुसाइड नोट, मृतक के सालों को किया गिरफ्तार