पीलीभीत: बाजार भाव ने तोड़ा रिकार्ड, एमएसपी से 160 रुपए अधिक हुई खरीद

पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद में इस बार गेहूं का बाजार भाव नित नए रिकार्ड तोड़ रहा है। सोमवार को गेहूं का बाजार भाव 2175 रुपए प्रति क्विंटल रहा। जोकि न्यूनतम समर्थन मूल्य से 160 रुपए अधिक रहा। गेहूं का बढ़ता बाजार भाव सरकारी खरीद पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब जनपद …
पीलीभीत, अमृत विचार। जनपद में इस बार गेहूं का बाजार भाव नित नए रिकार्ड तोड़ रहा है। सोमवार को गेहूं का बाजार भाव 2175 रुपए प्रति क्विंटल रहा। जोकि न्यूनतम समर्थन मूल्य से 160 रुपए अधिक रहा। गेहूं का बढ़ता बाजार भाव सरकारी खरीद पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। ऐसे में अब जनपद के किसान सरकारी क्रय केंद्रों से दूरी बनाते जा रहे हैं।
उपज का बाजिव मूल्य और नकद भुगतान मिलने से किसान भी खुश हैं। मगर, इससे सरकारी खरीद में जुटे अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। सरकार द्वारा इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जनपद में गेहूं की खरीद के लिए 137 क्रय केंद्र खोले गए हैं।
गेहूं की खरीद शुरू हुए पखवाड़ा भर से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक 50 फीसदी क्रय केंद्रों पर एक दाना भी नहीं खरीदा जा सका है। शासन द्वारा जनपद को इस बार 2.31 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है, लेकिन जनपद में गेहूं खरीद को लेकर शासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। इसकी वजह यह है कि इस बार विदेशों से आ रही डिमांड के बाद देश से बड़े पैमाने पर गेहूं का निर्यात किया जा रहा है। इसका सीधा असर गेहूं के बाजार भाव पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: दोस्त के रिसेप्शन में चम्मच के पीछे हुई मारपीट, एक युवक गंभीर रूप से घायल