UP Weather Report: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दो दिन बाद जताई बारिश की संभावना

UP Weather Report: तपती गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दो दिन बाद जताई बारिश की संभावना

लखनऊ। मौसम विभाग के अनुमान दो दिनों बाद यानी 21 अप्रैल को प्रदेश में बारिश की संभावना है। बारिश का दायरा पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक रहेगा। 21 अप्रैल की बारिश के बाद 22 अप्रैल तक राहत बनी रहेगी। उसके बाद तापमान फिर से चढ़ना शुरू होगा। मौसम विभाग ने बताया कि गर्मी …

लखनऊ। मौसम विभाग के अनुमान दो दिनों बाद यानी 21 अप्रैल को प्रदेश में बारिश की संभावना है। बारिश का दायरा पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक रहेगा। 21 अप्रैल की बारिश के बाद 22 अप्रैल तक राहत बनी रहेगी। उसके बाद तापमान फिर से चढ़ना शुरू होगा।

मौसम विभाग ने बताया कि गर्मी के सीजन की पहली बारिश 21 अप्रैल को संभव है। पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी में बारिश होगी। हालांकि प्रदेश के कुछ ही जिलों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। 22 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन इस दिन भी राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में ये बदलाव देखने को मिलेगा।

प्रदेश में ज्यादातर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या इससे उपर ही दर्ज किया जा रहा है। रविवार को कानपुर और झांसी में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।

पढ़ें- कानपुर: 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे