कानपुर: 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कानपुर: 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कानपुर। कानपुर देहात में अप्रैल की शुरूआत में ही भीषण गर्मी मुसीबत का एक कारण बनती जा रही है। तपन से इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षियों की हालत भी खराब है। 11:00 बजे के बाद तापमान बढ़ना शुरू होता है और दोपहर होते-होते पारा 42 डिग्री तक पहुंचने से आसमान से आग बरसती नजर आती …

कानपुर। कानपुर देहात में अप्रैल की शुरूआत में ही भीषण गर्मी मुसीबत का एक कारण बनती जा रही है। तपन से इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षियों की हालत भी खराब है। 11:00 बजे के बाद तापमान बढ़ना शुरू होता है और दोपहर होते-होते पारा 42 डिग्री तक पहुंचने से आसमान से आग बरसती नजर आती है और सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है।

सीएसए के मौसम वैज्ञानिकों की माने तो कार्बन डाई आक्साइड, मीथेन सहित अन्य गैसों के उत्सर्जन के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है,जिससे चलते अप्रैल में ही इसमें आप लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है और गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है।

मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पूर्व के वर्षों की अपेक्षा इस बार अत्यधिक गर्मी पड़ने की संभावना है।तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसलिए घर से बेवजह काम के बाहर ना निकले और निकले तो शरीर में पानी की कमी ना होने दें समय-समय पर पानी पीते रहे।

पढ़ें- नैनीताल: बांज के पत्ते जलाने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब