Plane Crash : फिनलैंड में प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

Plane Crash : फिनलैंड में  प्लेन क्रैश, पायलट की मौत

हेलसिंकी। फिनलैंड में आसपास के क्षेत्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से पायलट की मौत हो गयी। मध्य फ़िनलैंड के राहत एवं बचाव सेवाओं ने यह जानकारी दी है। बचाव दल ने रविवार को एक बयान में कहा, “एक छोटा विमान ज्वास्किला के टिक्काकोस्की हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान …

हेलसिंकी। फिनलैंड में आसपास के क्षेत्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से पायलट की मौत हो गयी। मध्य फ़िनलैंड के राहत एवं बचाव सेवाओं ने यह जानकारी दी है। बचाव दल ने रविवार को एक बयान में कहा, “एक छोटा विमान ज्वास्किला के टिक्काकोस्की हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान का पायलट मृत पाया गया।” बचाव दल ने बताया कि आपातकालीन अधिकारियों को रविवार को लगभग 20:34 (17:34) पर विमान गड़बड़ी संकेत मिला। पायलट के अलावा विमान में कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। इस मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:-उन्नाव: नशेबाज युवक की पिटाई से मचा हंगामा, भीड़ भगाने के लिये पुलिस को चलानी पड़ी लाठियां