बरेली: सपा नेता की गुंडई, साईं मंदिर में दो युवकों को पीटा

बरेली: सपा नेता की गुंडई, साईं मंदिर में दो युवकों को पीटा

बरेली, अमृत विचार। सपा की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा ने दोस्तों के साथ रविवार को साईं मंदिर में घुसकर जमकर बवाल काटा। दाे युवकों को मंदिर में ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। किसी तरह युवकों ने आरोपियों से अपनी जान बचाई। इससे मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों में भगदड़ मच गई। आरोपियों की …

बरेली, अमृत विचार। सपा की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव समर्थ मिश्रा ने दोस्तों के साथ रविवार को साईं मंदिर में घुसकर जमकर बवाल काटा। दाे युवकों को मंदिर में ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। किसी तरह युवकों ने आरोपियों से अपनी जान बचाई। इससे मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों में भगदड़ मच गई। आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो शाम को सोशल मीडिया पर वायरल होने से हल्ला मचा है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सपा नेता व उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आरोपी समर्थ ने विधानसभा चुनाव में कैंट सीट से टिकट मांगा था लेकिन उसे नहीं मिला। घटना शहामतगंज स्थित साईं मंदिर में रविवार दोपहर करीब 2 बजे हुई।

बताया जाता है कि साईं मंदिर में पहुंचते ही आरोपी सपा नेता ने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इससे वहां हंगामा मच गया। मंदिर में मौजूद पुजारी सुशील कुमार पाठक व अन्य लोगों ने युवकों को बचाने की कोशिश की। कुछ लोगों ने समर्थ मिश्रा को समझाने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने दूसरे युवक की भी पिटाई शुरू कर दी।

इससे मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह दोनों युवक आरोपियों से बचकर मंदिर से भागे तब उनकी जान बची। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपितों की करतूत कैद हो गई है। शहामतगंत चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। यह जानकारी मिली कि आरोपियों ने जिन युवकों को पीटा था वे दोनों युवक दुर्घटना करके आए हैं। फिलहाल पूरी छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

बरेली: हर दिन कार्यालय में बैठेंगे सपा नेता, सुनेंगे समस्याएं