बरेली: छात्रों के पंजीकरण में पिछड़े शहर के स्कूल

बरेली, अमृत विचार। ज्यादा से ज्यादा बच्चों के स्कूलों में पंजीकरण के लिए शासन स्तर पर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही और शिक्षकों के बेपरवाह रवैये के कारण स्कूलों में छात्रों के नामांकन की रफ्तार धीमी गति से चल रही हैं। हालांकि बच्चों व अभिभावकों को परिषदीय स्कूल में पढ़ाने के …
बरेली, अमृत विचार। ज्यादा से ज्यादा बच्चों के स्कूलों में पंजीकरण के लिए शासन स्तर पर अनेक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही और शिक्षकों के बेपरवाह रवैये के कारण स्कूलों में छात्रों के नामांकन की रफ्तार धीमी गति से चल रही हैं। हालांकि बच्चों व अभिभावकों को परिषदीय स्कूल में पढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूल चलो अभियान का बड़े पैमाने पर शुरुआत की गई है, लेकिन जनपद में ब्लॉकों की तुलना में नगरीय क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया बेहद धीमी गति से चल रही हैं, जबकि जिला मुख्यालय के समीप के स्कूलों में सर्वाधिक नामांकन की उम्मीद की जा रही थी।
नामांकन का लक्ष्य पूरा करने में पिछड़े नगर के स्कूल
जनपद में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही स्कूल चलो अभियान संचालित किया जा रहा है। इस सत्र में अभी तक जनपद भर के सभी स्कूलों में पिछले वर्ष की तुलना में सिर्फ 25 फीसद नए बच्चों का पंजीकरण किया गया है। इसमें सबसे कम प्रवेश की संख्या नगर के स्कूलों की है। नगरीय स्कूलों में अभी तक सिर्फ 21.52 फीसद ही नए पंजीकरण हुए हैं। सत्र 2021 -22 में कुल 17338 पंजीकरण हुए थे, जबकि नए सत्र में 22538 छात्रों के प्रवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
नगर क्षेत्र के स्कूलों में अभी तक कुल 904 बच्चों के नए प्रवेश हुए हैं, जबकि 4200 नवीन प्रवेश का लक्ष्य है। अभी तक नए बच्चों का नामांकन करने के मामले में भुता ब्लॉक की सबसे अच्छी स्थिति बनी हुई है। यहां के स्कूलों में 48. 56 फीसदी तक लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। आलमपुर में 17. 87, बहेड़ी में 10 .74, भदपुरा में 26.13, भोजीपुरा में 24.92, फरीदपुर में 38. 24, फतेहगंज में 26.45, क्यारा में 41. 70, मझगवां में 44. 44, मीरगंज में 29. 63, नवाबगंज में 16. 64, रामनगर में 25.15, दमखोदा में 29.13, शेरगढ़ में 23. 44 और बिथरी चैनपुर ब्लॉक के स्कूलों में अभी तक निर्धारित लक्ष्य का 21. 13 फीसद ही बच्चों ने नए सत्र में नामांकन कराया है।
स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सभी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्रों में जागरूता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। सत्र के अंत तक लगभग सभी स्कूलों का लक्ष्य पूरा करने की उम्मीद है। —विनय कुमार, बीएसए
ये भी पढ़ें-
बरेली: नहीं खुलने देंगे शराब की दुकान, नशे में करेंगे उत्पात