बहराइच: स्वदेशी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने में पूर्व प्रधानमंत्री का रहा अहम योगदान – उपाध्यक्ष कुंवर दहौरा

बहराइच। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का जन्मदिन समारोह का त्रिभुवन आश्रम सुतौली कैसरगंज में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर दहौरा ने की। दहौरा ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने संबोधन में कहा कि मैंने दो दशक तक उनकी छत्रछाया में रहकर पार्टी में काम किया था वह बहुत ही सहज …
बहराइच। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का जन्मदिन समारोह का त्रिभुवन आश्रम सुतौली कैसरगंज में मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुंवर दहौरा ने की। दहौरा ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने संबोधन में कहा कि मैंने दो दशक तक उनकी छत्रछाया में रहकर पार्टी में काम किया था वह बहुत ही सहज सरल व बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और स्वदेशी आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वह ऐसे विरले राजनीतिज्ञ थे, जिनके ऊपर कभी कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा वह एक संत हृदय और बेदाग शख्सियत के धनी थे। समारोह को संबोधित करने वालों में महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर, किसान कर्ज मुक्त अभियान कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक
जयनू ठाकुर, महासचिव गोलू ठाकुर, सत्यम सिंह उमरी, नीरज सिंह भूपानी, बहराइच में युवा राजनीति के भीष्म पितामह केडीसी के संस्थापक छात्र संघ अध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह, गैस एजेंसी मालिक बिन्नू भैया, राष्ट्रीय हिंद समाज पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सलीम बागवान, कृपाराम सहित तमाम ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्यों के साथ काफी संख्या में ग्रामवासी सम्मिलित हुए। मंच का संचालन सत्यम सिंह उमरी ने किया।
यह भी पढ़ें-गोरखपुर: पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की सपा ने मनाई जयंती, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि