लखनऊ: समिट बिल्डिंग में बाउंसर-मैनेजर के बीच हुई मारपीट, मची भगदड़

लखनऊ। राजधानी के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां के लॉर्ड ऑफ द ड्रिक बार में मैनेजर को बाउंसर ने पीट दिया। झगड़ा होने से भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, वारदात से …
लखनऊ। राजधानी के विभूतिखंड स्थित समिट बिल्डिंग में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां के लॉर्ड ऑफ द ड्रिक बार में मैनेजर को बाउंसर ने पीट दिया। झगड़ा होने से भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही विभूतिखंड पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, वारदात से जुड़ा सीसी फुटेज भी पुलिस को मिला है।
मैनेजर पंकज सिंह के अनुसार कुछ लोग देर रात बार में दाखिल होने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें अंदर आने से रोक दिया गया था। लेकिन वह लोग किचन के रास्ते से अंदर पहुंच गए थे। मैनेजर के मुताबिक उन्होंने ड्यूटी पर तैनात बाउंसर सुनील को इस बात के लिए टोका था। जिसके बाद ही आरोपी बाउंसर ने मैनेजर पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने के लिए आए कई कर्मचारियों से लड़ाई हुई है।
इंस्पेक्टर विभूतिखंड डॉ. आशीष मिश्र ने कहा कि बाउंसर सुनील के खिलाफ शांति भंग करने की धारा में कार्रवाई की गई है। अभी तक बार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।
पढ़ें-हरदोई: शाखा संगम में उमड़ा स्वयंसेवकों का सैलाब, मुख्य वक्ता ने कहा- अखंड भारत का लक्ष्य होगा पूर्ण