छत्तीसगढ़ में पिछले 7 दिनों में तीसरी बार कोरोना के मरीज शून्य, जानें सक्रिय मरीजों के आकड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी होने के साथ-साथ अब नए मरीज भी शून्य हो रहा है। बीते 7 दिनों में तीसरी बार कोरोना के मरीज शून्य है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते 10, 14 और 16 …
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। लगातार सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी होने के साथ-साथ अब नए मरीज भी शून्य हो रहा है। बीते 7 दिनों में तीसरी बार कोरोना के मरीज शून्य है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते 10, 14 और 16 अप्रैल को शून्य मरीज मिले। वहीं बीते 24 घंटे में एक भी नया मरीज नहीं मिला। अभी प्रदेश सक्रिय मरीजों की संख्या 16 है।
बताते चलें कि अब कोरोना संक्रमण से राहत के बाद राज्य सरकार ने मास्क पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दी है। आदेश के अनुसार सार्वजनिक जगहों में मास्क नहीं पहनने पर अब जुर्माना नहीं लगेगा।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने की खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने की घोषणा