बरेली: अब 21 तक भरे जाएंगे एलएलबी के परीक्षा फार्म

बरेली: अब 21 तक भरे जाएंगे एलएलबी के परीक्षा फार्म

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीएलएलबी, बीलिब और अन्य पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 21 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। परीक्षा फार्म 6 अप्रैल से भरे जा रहे हैं और अंतिम तारीख 17 अप्रैल निर्धारित थी। परीक्षाएं मई …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलबी, बीएलएलबी, बीलिब और अन्य पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 21 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे। परीक्षा फार्म 6 अप्रैल से भरे जा रहे हैं और अंतिम तारीख 17 अप्रैल निर्धारित थी। परीक्षाएं मई में हो सकती हैं।

परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम एलएलबी, बीए एलएलबी, एमएसडब्ल्यू, बीलिब, पीजीडीसीए, विभिन्न डिप्लोमा एवं एलएलएम आदि के विषम सेमेस्टर के संस्थागत, भूतपूर्व, बैक, छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा एवं एलएलबी और बीए एलएलबी की परीक्षा सुधार परीक्षा वर्ष 2022 के परीक्षा फॉर्म 6 अप्रैल से ऑनलाइन भरे जा रहे थे।

आवेदन पत्र भरने की तिथि विस्तारित की जाती है। अब छात्र 21 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। छात्रों को 22 अप्रैल तक ऑनलाइन शुल्क और भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे। महाविद्यालयों व विभाग को 23 अप्रैल तक भरे हुए फार्म ऑनलाइन सत्यापित करने होंगे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बेटी की हत्या कर पिता ने डीजल डाल जला दी लाश, गिरफ्तार

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर