अयोध्या: 84 कोसी परिक्रमा के लिए रवाना हुए साधु संत, 23 दिन की होगा यात्रा

अयोध्या। अयोध्या स्थित विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम से शनिवार को 84 कोसी परिक्रमा के लिए हनुमान मंडल के संयोजन में 500 से भी अधिक संख्या में साधु-संत रवाना हुए। वहीं दूसरे गुट धर्मार्थ सेवा संस्थान के द्वारा बड़ी संख्या में साधु संत भजन कीर्तन करते हुए मखौड़ा धाम के लिए रवाना हुए। …
अयोध्या। अयोध्या स्थित विश्व हिंदू परिषद के मुख्यालय कारसेवक पुरम से शनिवार को 84 कोसी परिक्रमा के लिए हनुमान मंडल के संयोजन में 500 से भी अधिक संख्या में साधु-संत रवाना हुए। वहीं दूसरे गुट धर्मार्थ सेवा संस्थान के द्वारा बड़ी संख्या में साधु संत भजन कीर्तन करते हुए मखौड़ा धाम के लिए रवाना हुए।
रविवार सुबह सभी संत विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद चौरासी कोसी परिक्रमा प्रारंभ करेंगे। 23 दिन की यात्रा पांच जनपद बस्ती, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी व गोंडा के लगभग 110 गांव से होते हुए अयोध्या में समाप्त होगी।यात्रा 23 दिनों में रजवापुर रामगढ़खास, छावनी रामरेखा, हनुमानबाग बस्ती से सरयू पारकर अयोध्या के शेरवाघाट श्रृंगी ऋषि आश्रम महबूबगंज, गोसाईगंज, टिकरी, तारुन, रामपुरभगन, सूर्यकुंड, दराबगंज, हेमा सराय, आस्तिकन, अमानी गंज, रौजागांव, पटरंगा से बाराबंकी जनपद के बेलखरा में प्रवेश करेगी, यहां से गोंडा जनपद के देवीगंज, दुलारेगंज, जम्मूदीप, भौरीगंज, राजापुर पस्का (संत तुलसीदास की जन्मभूमि) बखरिया, उमरी डिक्सिर, अमदही, जमदग्नि आश्रम, तुलसीपुर, नवाबगंज से जनपद बस्ती में मे पुन: वापसी, सिकंदरपुर होते हुये मखौड़ा धाम पहुंचेगी, जिसके बाद यह यात्रा सरयू तट पर 1 दिन के विश्राम के पश्चात प्राचीन स्थली सीता कुंंड पर इस यात्रा का समापन होगा।
यह भी पढ़ें-अयोध्या: पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस बरामद