हरदोई : हनुमान की भक्ति में रम गए लोग, मंदिरों में रही भक्तों की भीड़

हरदोई : हनुमान की भक्ति में रम गए लोग, मंदिरों में रही भक्तों की भीड़

हरदोई। श्रीराम जानकी मंदिर में श्री हनुमान महाराज का जन्मोत्सव  धूमधाम से मनाया गया । श्री हनुमान  महाराज का चोला वंदन लगाया गया। हनुमान  का महाभिशेक दूध दही घी मधु चीनी व पंचामृत से स्नान पुजारी मैथिली शरण शास्त्री ने वैदिक मंत्रों के द्वारा षोडशोपचार विधि से संपन्न किया हनुमान जी महाराज का अद्भुत सिंगार …

हरदोई। श्रीराम जानकी मंदिर में श्री हनुमान महाराज का जन्मोत्सव  धूमधाम से मनाया गया । श्री हनुमान  महाराज का चोला वंदन लगाया गया। हनुमान  का महाभिशेक दूध दही घी मधु चीनी व पंचामृत से स्नान पुजारी मैथिली शरण शास्त्री ने वैदिक मंत्रों के द्वारा षोडशोपचार विधि से संपन्न किया हनुमान जी महाराज का अद्भुत सिंगार किया गया।

सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ व सुंदरकांड का पाठ किया। दोपहर 12 बजते ही श्रीघंटा घड़ियाल नगाड़ों व शंख ध्वनि के बीच हनुमान जी महाराज के जन्म की महा आरती प्रारंभ हुई, छप्पन भोग लगाकर के हनुमान  महाराज को  नैवेद्य अर्पण किया गया,उसके बाद बधाई व सोहर का गान हुआ स्तुति हुई । जियो जियो महारानी अंजनी तेरो लाल राम रंगीले परम हठीले महा शंभू प्रगटेव तेरो बाल जिओ जिओ महारानी अंजनी तेरो लाल।।  जिओ सुत तेरो केसरी रानी । पूत सपूत दूत सियावर को राम रसिक रस सानी ।

भजन और सोहर हुआ सभी भक्तों को पुजारी जी ने श्री हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव की बधाई दी उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ इस अवसर पर राकेश अग्रवाल संजय गुप्ता दिलीप गुप्ता मनोज गुप्ता राकेश शुक्ला आदित्य गुप्ता खुशीराम गुप्ता, ओम प्रकाश, गुप्ता सुशील गुप्ता गिरजा शंकर गुप्ता पंडित विनीत पांडे,  रामकृष्ण पाठक, डॉक्टर अंसल रामसेवक गुप्ता आदि अनेक भक्त उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तिमय हुआ शहर, लगे जय श्रीराम और बजरंगबली के जयकारे