पीलीभीत: गैंगस्टर इमरान पर चला पुलिस का चाबुक, मकान कुर्क

पीलीभीत, अमृत विचार। योगी सरकार की वापसी के साथ ही अब अपराधियों पर पुलिस-प्रशासन का चाबुक चलता दिखाई दे रहा है। शातिर गैंगस्टर इमरान की अपराध से जुटाई गई संपत्ति को डीएम के आदेश के बाद कुर्क कर लिया गया। मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची पुलिस ने उसके मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की। इस …
पीलीभीत, अमृत विचार। योगी सरकार की वापसी के साथ ही अब अपराधियों पर पुलिस-प्रशासन का चाबुक चलता दिखाई दे रहा है। शातिर गैंगस्टर इमरान की अपराध से जुटाई गई संपत्ति को डीएम के आदेश के बाद कुर्क कर लिया गया। मजिस्ट्रेट के साथ पहुंची पुलिस ने उसके मकान को कुर्क करने की कार्रवाई की। इस दौरान डुगडुगी भी पिटवाई गई। जिससे स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रही।
हर तरफ कार्रवाई की चर्चा होती रही। एसपी दिनेश कुमार पी की ओर से बीते दिनों गैंगस्टर के एक मामले में रिपोर्ट डीएम को भेजी गई थी। जिसमें आरोपी मोहल्ला फीलखाना निवासी इमरान खान पुत्र मकबूल अहमद को गैंगलीडर बताया गया था। उस पर आरोप है कि उसने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है।
डीएम पुलकित खरे ने अवैध कमाई से 56.45 वर्गमीटर मकान को कुर्क करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शुक्रवार को कार्रवाई की गई। एसडीएम सदर योगेश कुमार गौड़, कोतवाल हरीश वर्धन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस-प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई को न सिर्फ संपन्न कराया, बल्कि मोहल्ले में डुगडुगी बजवाकर इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को भी दी गई।
बता दें कि इससे पहले जहानाबाद, अमरिया क्षेत्र में सरकारी जमीन पर किए गए कब्जों पर भी बुलडोजर चल चुका है। अभी कई और अपराधी रडार पर हैं। उन पर शिकंजा कसने की तैयारी अफसर कर रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि गैंगस्टर इमरान शातिर अपराधी है। इस पर चोरी, हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट के करीब दस मुकदमे हैं। अपराध से ही उसने संपत्ति अर्जित की थी, जिसे कुर्क किया गया है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: जमीन विवाद में चले लाठी डंडे, बच्चे बिलखते रहे- मेरी मम्मी को मत मारो… वीडियो वायरल