बरेली: प्रेमनगर में खड़े ट्रक में लगी आग, लाखों का इलेक्ट्रॉनिक माल खाक
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शुक्रवार तड़के खड़े ट्रक में आग लग गई। ट्रक के अंदर लाखों के फ्रिज और कूलर भरे हुए थे। सूचना पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मगर जब तक आग बुझी तब तक पूरा माल खाक हो गया। आग किन …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली में शुक्रवार तड़के खड़े ट्रक में आग लग गई। ट्रक के अंदर लाखों के फ्रिज और कूलर भरे हुए थे। सूचना पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मगर जब तक आग बुझी तब तक पूरा माल खाक हो गया। आग किन वजहों से लगी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
समर्थ के आ रहे थे कूलर
एफएसओ संजीव कुमार ने बताया कि शुक्रवार तड़के सूचना मिली कि प्रेमनगर में कब्रिस्तान के पास फ्रिज और कूलर से भरे खड़े एक ट्रक में आग लग गई है। सूचना मिलते ही तत्काल 2 मोटर फायर इंजन भेजे गए। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। बाद मे जानकारी जुटाई गई तो पता लगा कि ट्रक में प्रेमनगर थाने के पास ही रहने वाले समर्थ पुत्र संजीव अग्रवाल का माल आ रहा था। माल भरे ट्रक को वहीं पर खड़ा करा दिया गया था। मगर अचानक से उसमें आ लग गई। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ में बताया गया कि ट्रक में लाखों रुपए का माल था।
ट्रक मालिक का नहीं चल सका पता
उस ट्रक में किसका माल था इस बात की जानकारी तो हो गई। मगर अभी तक ट्रक मालिक की जानकारी नहीं हो सकी है। एफएसओ के मुताबिक ट्रक का नंबर एचआर 55 एसी 6050 है।
ये भी पढ़ें- बरेली: सब्जी और फल लेकर जा रहे टेंपो का टायर फटा, एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल