रायबरेली: कार्ड बदलकर ATM से रुपया निकलने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

रायबरेली। धोखे से कार्ड बदलकर एटीएम से रुपया निकालने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। लखनऊ, रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद में सक्रिय इस गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है। यह कामयाबी ऊंचाहार पुलिस को रायबरेली-प्रतापगढ़ की सीमा पर गुरुवार की शाम को मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत …
रायबरेली। धोखे से कार्ड बदलकर एटीएम से रुपया निकालने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। लखनऊ, रायबरेली और प्रतापगढ़ जनपद में सक्रिय इस गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा है।
यह कामयाबी ऊंचाहार पुलिस को रायबरेली-प्रतापगढ़ की सीमा पर गुरुवार की शाम को मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह में चार सदस्य हैं। जो बैंको के एटीएम के आसपास रहकर लोगों को अपना शिकार बनाते रहें है। इस गिरोह के सदस्य बैंकों के एटीएम के आसपास रहकर आने जाने वाले ग्राहकों पर नजर रखते थे। और उनको बातचीत में उलझाकर उनका एटीएम बदल लेते थे। इसी बीच उनका कोड भी पता कर लेते थे। बाद ने दूसरे एटीएम में जाकर उसके खाते से रुपया निकाल लेते थे।
पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमासों में अमरेश कुमार निवासी पूरे फत्ते सिंह थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़, धर्मेंद्र कुमार निवासी रहतदार पर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ , दीपक कुमार निवासी पहुलकी थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ़ और प्रमोद कुमार निवासी पश्चिम गांव किठावर थाना अंतू जिला प्रतापगढ़ शामिल है। इनके कब्जे से 13 हजार सात सौ रुपया नगद, तीन तमंचा, 17 एटीएम कार्ड और एक कार बरामद हुई है। पकड़े गए बदमाशों ने ऊंचाहार, सलोन, प्रतापगढ़ और लखनऊ शहर में की गई घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है।
पढ़ें-रायबरेली: माला श्रीवास्तव होंगी नई जिलाधिकारी, वैभव श्रीवास्तव को किया गया प्रतीक्षारत