शाहजहांपुर: कश्मीर में सेना मुस्तैद, चुन-चुन कर निपटा रही आतंकवादी

शाहजहांपुर: कश्मीर में सेना मुस्तैद, चुन-चुन कर निपटा रही आतंकवादी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर भाजपा कार्यालय में होने वाली सामाजिक समरसता गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने कहा कि देश की बागडोर सशक्त हाथों में हैं, इसलिए देशवासियों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। कश्मीर मुद्दे …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर भाजपा कार्यालय में होने वाली सामाजिक समरसता गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने कहा कि देश की बागडोर सशक्त हाथों में हैं, इसलिए देशवासियों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों की सूची सेना को उपलब्ध कराई जा चुकी है और सेना अपना काम पूरी मुस्तैदी से कर रही है। हमारी सेना पर सभी को गर्व करना चाहिए, वह चुन-चुन कर आतंकवादियों का घाटी से सफाया कर रही है और आतंकवादियों को खदेड़ भी रही है। आतंकवादी अपनी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तान में नई सरकार से उम्मीदों और वहां के प्रधानमंत्री द्वारा कश्मीर राग अलापने के सवाल पर अजय मिश्र ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से हमारा दुश्मन रहा है। ऐसे में उससे किसी प्रकार की उम्मीद करना या उम्मीद रखना उचित नहीं है। वहां के नेता कश्मीर को लेकर हताशा में रहते हैं और अनर्गल अलाप करते रहते हैं। कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ी है।

एक सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी जुलूस पर पथराव की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भारत देश विश्व का एकमात्र ऐसा देश है, जहां हर जाति-धर्म के लोगों को और उनके तीज-त्योहारों को समानरूप से मनाने की स्वतंत्रता है और सभी का पूरा मान-सम्मान भी है। कुछ असामाजिक तत्व ऐसी हरकतें करते रहते हैं, जिससे आपस में खटास पैदा हो।

रामनवमी के जुलूसों में भी इसी तरह की मानसिकता दिखाई दी। ऐसे लोगों के प्रति कानून अपना काम कर रहा है। इससे पहले टेनी ने बाबा साहेब आंबेडकर की योग्यता, राष्ट्रप्रेम और राष्ट्र में उनके योगदान को सराहा और कहा कि भाजपा डॉ. आंबेडकर के सपनों का भारत बनाना चाहती है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित होकर आगे बढ़ रही है। आज देशभर में डॉ. आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई जा रही है।