बरेली: लाखों लीटर था तेल, नहीं थे आग बुझाने के संसाधन

बरेली: लाखों लीटर था तेल, नहीं थे आग बुझाने के संसाधन

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर के जिस पेट्रोल पंप पर ट्रक जला था उस पेट्रोल पंप पर लाखों लीटर पेट्रोल और डीजल था। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की फरीदपुर से एक यूनिट वहां पहुंची और सिविल लाइंस से दो यूनिट को मौके पर भेजा गया और आग को बुझाया गया। वहीं जांच में …

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर के जिस पेट्रोल पंप पर ट्रक जला था उस पेट्रोल पंप पर लाखों लीटर पेट्रोल और डीजल था। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की फरीदपुर से एक यूनिट वहां पहुंची और सिविल लाइंस से दो यूनिट को मौके पर भेजा गया और आग को बुझाया गया। वहीं जांच में पता चला कि इतने बड़े पेट्रोल पंप पर आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं थे।

बुधवार की रात फरीदपुर हाईवे पर स्थित रिलायंस पेट्रोलपंप पर तेल भराते समय एक वाहन में आग लग गई थी। इसकी जानकारी होने पर फरीदपुर और बरेली से दमकल की टीमों की तीन यूनिट वहां पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद केमिकल डालकर वाहन में लगी आग को बुझाया।

आग बुझने तक वहां पर हंगामा मचा रहा। जांच में पता चला कि घटना के समय पेट्रोल पंप पर लाखों लीटर डीजल और पेट्रोल था। इसके साथ अग्नि शमन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पेट्रोल पंप पर आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं थे। ऐसे में अगर मौके पर दमकल की टीमें न पहुंचती तो वहां पर बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें-

बरेली: चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे थे ई-रिक्शे