बरेली: धार्मिक स्थल पर फायरिंग करने पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली,अमृत विचार। धार्मिक स्थल के अंदर खुराफाती ने युवक का कुर्ता खींच लिया। जब युवक ने विरोध किया तो खुराफाती ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई और फिर पथराव व फायरिंग की। अब घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की …
बरेली,अमृत विचार। धार्मिक स्थल के अंदर खुराफाती ने युवक का कुर्ता खींच लिया। जब युवक ने विरोध किया तो खुराफाती ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई और फिर पथराव व फायरिंग की। अब घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बारादरी के घेर जाफर खां के रहने वाले जावेद खां ने बताया कि वह 5 अप्रैल की रात 10 बजे के लगभग वह अपने घर के पास स्थित धार्मिक स्थल में गए थे। वहां पर तैय्यब नाम के युवक ने जावेद का कुर्ता खींच लिया। विरोध करने पर तैय्यब ने अपने साथी सलमान के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और बाद में आरोपी ने अपने साथ के कई लोग बुला लिए और जावेद को घेरकर उसपर पथराव के साथ फायरिंग की।
इससे मौके पर हंगामा मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन उस समय वहां कोई नहीं मिला। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने तैय्यब, सलमान, फुरकान, टीपू, मन्नू समेत अन्य लोगों पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कुछ लोगों के खिलाफ मारपीट, पथराव और फायरिंग की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।—नीरज मलिक, इंस्पेक्टर बारादरी
ये भी पढ़ें-