खबर का असर : वृद्धावस्था, दिव्यांग व निश्रित पेंशन की प्रक्रिया शुरू

लखनऊ। अमृत विचार में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर वृद्धावस्था, दिव्यांग व निश्रित पेंशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरकत में आए अधिकारी पोर्टल से लंबित आवेदनों को सत्यापित कर आगे बढ़ाने लगे हैं। समाज कल्याण विभाग के करीब 2,500 आवेदन की रिपोर्ट लगाई गई है। समाज कल्याण विभाग की वृद्धा पेंशन, प्रोबेशन विभाग …
लखनऊ। अमृत विचार में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर वृद्धावस्था, दिव्यांग व निश्रित पेंशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरकत में आए अधिकारी पोर्टल से लंबित आवेदनों को सत्यापित कर आगे बढ़ाने लगे हैं। समाज कल्याण विभाग के करीब 2,500 आवेदन की रिपोर्ट लगाई गई है।
समाज कल्याण विभाग की वृद्धा पेंशन, प्रोबेशन विभाग की निराश्रित व दिव्यांग कल्याण विभाग के हजारों ऑनलाइन आवेदन चुनाव के पहले से लंबित पड़े थे। नगर स्तर के आवेदन तहसीलदार व ग्रामीण के बीडीओ के पोर्टल पर थे, जो रोजाना नए आवेदन होने के कारण संख्या बढ़ती जा रही थी। हालांकि संबंधित विभाग इसे अनदेखी तो आचार संहिता का हवाला देते रहे। इधर, अमृत विचार ने यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
इससे तहसीलदार व बीडीओ ने लंबित करीब 3,400 आवेदनों में 2,500 सत्यापित कर समाज कल्याण विभाग को बढ़ा दिए हैं। निराश्रित व दिव्यांग पेंशन के भी काफी आवदेनों की रिपोर्ट लग चुकी है। एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ संबंधित विभागों से संपर्क कर आवेदनों का निस्तारण करने में लगे हैं। चर्चा है कि खबर का संज्ञान निदेशालय स्तर से लिया गया है। इस कारण अफरा-तफरी का माहौल है।
नए आवेदनों से बढ़ रही संख्या
पोर्टल पर रोजाना नए आवेदन आने के कारण पहले से लंबित हजारों आवेदनों का सत्यापन कर रिपोर्ट लगाना उतना आसान नहीं है। समाज कल्याण विभाग की बात करें तो सदर तहसील अंतर्गत 3,534, बीकेटी 927, चिनहट 118, गोसाईगंज 231, काकोरी 619, मलिहाबाद 565, माल 546, मोहनलालगंज 44 व सरोजनी नगर ब्लॉक के 108 आवेदन 13 अप्रैल तक लंबित रहे।
यह भी पढें: लोहिया को ऐसा अस्पताल बनाना है कि मरीज कहीं और न जाएं : उप मुख्यमंत्री