आगरा: अवैध कॉलोनी पर चला एडीए का बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए 10 हजार वर्ग मीटर पर हो रहा था निर्माण

आगरा। योगी सरकार 2 .0 में मशहूर हुए बुलडोजर का इस्तेमाल आगरा विकास प्राधिकरण पूरे जोर शोर से कर रहा है। सरकर बनने के बाद से अब तक आधा दर्जन से अधिक अवैध रूप से बन रही कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है। मंगलवार को थाना न्यू आगरा के सिकंदरपुर में पुलिस …
आगरा। योगी सरकार 2 .0 में मशहूर हुए बुलडोजर का इस्तेमाल आगरा विकास प्राधिकरण पूरे जोर शोर से कर रहा है। सरकर बनने के बाद से अब तक आधा दर्जन से अधिक अवैध रूप से बन रही कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है।
मंगलवार को थाना न्यू आगरा के सिकंदरपुर में पुलिस बल की मौजूदगी में 10 हजार वर्गमीटर जमीन पर बन रही अनाधिकृत कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी।
यमुना के आस पास के क्षेत्र में तमाम कालोनियां बसाई जा चुकी हैं ,शहर के नजदीक और शांत माहौल की जगह होने क चलते लोग यहां अच्छे दामों पर मकान खरीद रहे हैं ,इसको देखते हुए तमाम भूमाफिया भी खेतों और डूब क्षेत्र की जमीन पर अनाधिकृत तरीके से कालोनियां बना रहे हैं।
सिकंदरपुर के खसरा नंबर 52 पर दिनेश अग्रवाल और संजय अग्रवाल द्वारा 10 हजार वर्ग मीटर जगह पर अनधिकृत तरीके से बिना नक्शा पास कराए। तमाम नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध प्लाटिंग कर कालोनी बनाई जा रही थी, विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने पर भी काम नहीं रोका गया था।
मंगलवार को एडीए के अवर अभियंता एस के सोलंकी, के पी सिंह ,सहायक अभियंता वी एन सिंह, न्यू आगरा थाना पुलिस बल, सचल दस्ता पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंच और बाउंड्री और सड़क को ध्वस्त कर दिया। कालोनी बनाने वालों को नोटिस भी दिया गया है।
पढ़ें- कोविड ने 7.7 करोड़ लोगों को गरीबी के गर्त में धकेला: यूएन