हरदोई: डीएम व एसपी ने कार से उतरकर की पैदल गश्त, आम जनता से हुए रूबरू, दिया यह भरोसा

हरदोई। नई सरकार के वजूद में आते ही ‘नई सरकार-नया निज़ाम’ को अमल में लाने की कोशिशें परवान चढ़ने लगी हैं। लोगों का भरोसा जीतने के लिए अफसर सड़कों पर निकल कर हर एक को अपने-पन का दिलाने के काम को अंजाम तक पहुंचा रहें हैं। डीएम अविनाश कुमार व एसपी राजेश द्विवेदी ने सोमवार …
हरदोई। नई सरकार के वजूद में आते ही ‘नई सरकार-नया निज़ाम’ को अमल में लाने की कोशिशें परवान चढ़ने लगी हैं। लोगों का भरोसा जीतने के लिए अफसर सड़कों पर निकल कर हर एक को अपने-पन का दिलाने के काम को अंजाम तक पहुंचा रहें हैं।
डीएम अविनाश कुमार व एसपी राजेश द्विवेदी ने सोमवार की शाम शहर के रेलवे गंज इलाके में पैदल घूम-घूम कर वहां कोने-कोने का हाल जाना। उन्होंने भीड़ का हिस्सा बनते हुए ठेला-ठेली वालों से रूबरू होते हुए उनसे खुलकर हंसे बोले और जो परेशानियां थीं, उन्हें दूर करने का यकीन दिलाया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि नई सरकार की मंशा के तहत हर एक का भरोसा जीतना होगा। इसके लिए लोगों के बीच पहुंचा जा रहा है।
डीएम अविनाश कुमार ने शो-रूम के मालिकानों से ही नही बल्कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वालो से मिल कर उनसे बातचीत की। किसे क्या परेशानी है, इस बारे में भी जानकारी हासिल की। एसपी श्री द्विवेदी ने कहा कि सरकार चाहती है कि सभी को साथ लेकर नए उत्तर प्रदेश की नींव और मज़बूत की जाए। इस दौरान खास बात देखने को मिली कि इस दौरान हाकिमों ने हर एक को अपना बनाते हुए उनके भरोसे को जीतते हुए अदना और आला की सारी दूरियों को दरकिनार कर दिया।
यह भी पढ़ें; कानपुर: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी कानपुर ने खड़गपुर को पछाड़ा, देशभर में हासिल की पांचवीं रैंक