बरेली: दिन में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

बरेली, अमृत विचार। शहर में हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। दिन में होने वाली बिजली कटौती से रोजा रखने वाले लोग अधिक परेशान हो रहे हैं। दूसरी तरफ अधिकारी बकाया बिल वसूली के लिए अभियान चलाने में लगे हुए हैं। ऐसे में बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी है। सकरार द्वारा 24 …
बरेली, अमृत विचार। शहर में हो रही बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। दिन में होने वाली बिजली कटौती से रोजा रखने वाले लोग अधिक परेशान हो रहे हैं। दूसरी तरफ अधिकारी बकाया बिल वसूली के लिए अभियान चलाने में लगे हुए हैं। ऐसे में बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं में नाराजगी है।
सकरार द्वारा 24 घंटे बिजली देने का दावा सिर्फ अधिकारी कागजों में ही पूरा करने में लगे हुए हैं लेकिन सुबह से लेकर शाम तक कई बार बिजली कटौती होने से उपभोक्ता परेशान हैं। सोमवार को शहर के सिविल लाइंस, चौपुला चौराहा, कुतुबखाना, किला उपकेन्द्र के लीची बाग, जसोली, बाकरगंज, गढ़ी चौकी, कोहाड़ापीर, बिहारीपुर, आजमनगर समेत शहर के कई इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक बिजली कटौती होती रही।