अब पंजाब कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक

अब पंजाब कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस का आधिकारिक टि्वटर हैंडल सोमवार सुबह थोड़ी देर के लिए ‘हैक’ कर लिया गया। ट्विटर हैंडल पर असंबद्ध पोस्ट दिखाई देने लगी और इसकी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी गई। लगभग दो घंटे बाद हालांकि स्थिति सामान्य हो गई और पार्टी के चुनाव चिह्न हाथ की तस्वीर प्रोफाइल पिक के रूप में …

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस का आधिकारिक टि्वटर हैंडल सोमवार सुबह थोड़ी देर के लिए ‘हैक’ कर लिया गया। ट्विटर हैंडल पर असंबद्ध पोस्ट दिखाई देने लगी और इसकी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी गई। लगभग दो घंटे बाद हालांकि स्थिति सामान्य हो गई और पार्टी के चुनाव चिह्न हाथ की तस्वीर प्रोफाइल पिक के रूप में दिखाई देने लगी और सांसद राहुल गांधी के बयान से संबंधित पोस्ट लगाई गई।

इस बीच राज्य कांग्रेस की नई टीम ने दिल्ली में पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और प्रदेश संगठन की आगामी रणनीति पर चर्चा की। टीम में नये पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, विधायक दल के नेता प्रताप सिंह बाजवा, कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु, उपनेता डॉ. राजकुमार चब्बेवाल और पंजाब में पार्टी मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी शामिल थे। 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना का जब तक नया स्वरूप नहीं आता, तब तक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं- सत्येंद्र जैन