आजमगढ़ में दिखा बुलडोजर का खौफ, अपराधी खुद पहुंचा थाने, कहा- साहब मैं हाजिर हूं, मकान न गिराइये

आजमगढ़ में दिखा बुलडोजर का खौफ, अपराधी खुद पहुंचा थाने, कहा- साहब मैं हाजिर हूं, मकान न गिराइये

आजमगढ़। योगी राज में अपराधियों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। पूरे यूपी के अपराधियों का ये ही हाल है। ताजा मामला अलीगढ़ का है। यहां की स्थानीय पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। जिससे अपराधी डर गया और खुद पुलिस से वादा किया कि वो स्वयं थाने में जाकर सरेंडर कर देगा। …

आजमगढ़। योगी राज में अपराधियों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है। पूरे यूपी के अपराधियों का ये ही हाल है। ताजा मामला अलीगढ़ का है। यहां की स्थानीय पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। जिससे अपराधी डर गया और खुद पुलिस से वादा किया कि वो स्वयं थाने में जाकर सरेंडर कर देगा। इसके बाद कुछ ही घंटे में अपराधी थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस से कहा कि प्लीज मेरा घर नहीं गिराइये।

पूरा मामला बरदह थानाक्षेत्र का है। बता दें कि बरदह थानाक्षेत्र के फतुही गांव का रहने वाला राधेश्याम यादव कई महीनों से फरार चल रहा था। उस पर अवैध शराब की पैकिंग के मामले में गैंगस्टर एक्ट लगा है। कई बार पुलिस हाजिर होने के लिए उसके घर नोटिस दे चुकी थी। इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हो रहा था। जिस पर बरदह थाना पुलिस सोमवार सुबह आरोपी के घर पर बुलडोजर लेकर कार्रवाई के लिए पहुंच गई। जिसके बाद अपराधी ने सरेंडर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह ने अमेरिकी दिग्गज कंपनियों बोइंग और रेथियॉन के अधिकारियों से की मुलाकात, मेक इन इंडिया को ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ बनाने का आह्वान