UP MLC Election: मतपेटियों में बंद हुई पवन सिंह, अरुणेश व अरुण की किस्मत

UP MLC Election: मतपेटियों में बंद हुई पवन सिंह, अरुणेश व अरुण की किस्मत

सीतापुर। स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद कर दी गई है। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सदर तहसील में बने स्ट्रांग रुम में मतपेटी रखा दी गई। तीन दिन बाद 12 अप्रैल एमएलसी के भाग्य का होगा। स्थानीय निकाय खाते के एमएलसी चुनाव में शनिवार को जमकर वोटिंग हुई। …

सीतापुर। स्थानीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद कर दी गई है। मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सदर तहसील में बने स्ट्रांग रुम में मतपेटी रखा दी गई। तीन दिन बाद 12 अप्रैल एमएलसी के भाग्य का होगा। स्थानीय निकाय खाते के एमएलसी चुनाव में शनिवार को जमकर वोटिंग हुई।

कुल 99.2 फीसदी मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच निकाय क्षेत्र के सभी बूथो में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। इस सीट से भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह चौहान और सपा से अरुणेश यादव व निर्दल प्रत्याशी अरुण दीक्षित का चुनावी भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। एमएलसी की कुर्सी पर कौन बैठेगा इसका फैसला 12 अप्रैल को मतगणना के बाद होगा। जिले के 20 मतदेय स्थलों पर शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। जिला निर्वाचन विशाल भारद्वाज ने बताया कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है।

उन्होंने बताया कि जिले में बनाए गए कुल 20 मतदान केंद्रों के लिए शुक्रवार को 20 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई थी। 4 पोलिंग पार्टियां रिजर्व थी। इन पोलिंग पार्टियों के द्वारा जिले भर में चुनाव संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि मतदान पेटियों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

12 अप्रैल को मतगणना की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रृद्धा सागर, सांसद राजेश वर्मा, सदर विधायक/राज्य मंत्री नगर विकास राकेश राठौर गुरु, नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल सहित सभी नगर पालिका परिषद के सदस्य व जिला पंचायत सदस्यो ने मतदान किया। सुबह से मतदान की गति धीमी रही लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ वैसे ही मतदान का तापमान बढ़ गया।

कड़ी सुरक्षा का रहा घेरा, चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस

एमएलसी चुनाव में मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा का प्रबंध रहा। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज सहित पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह खुद मोर्चा संभालते नजर आए। चुनावी पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। मतदान केन्द्रों पर भारी सुरक्षा बल मौजूद रहा। जिला पंचायत सभागार वाले मतदान केन्द्र पर कोतवाली टी पी सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सभी मतदाताओं के पहचान पत्र देख कर ही अंदर जाने दिया।

भाजपा प्रत्याशी बूथों पर रहे भ्रमणशील

एमएलसी प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी पवन कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा के साथ जिले के सभी मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया। इनके साथ जिला उपाध्यक्ष नैमिषरत्न तिवारी, पंकज पांडे सहित मीडिया प्रभारी पवन सिंह आदि पार्टी के नेता मौजूद रहे।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एमएलसी मतदान के दौरान आरोप लगाया कि सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा दबगंई कर रही है। जिस पर भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह चौहान ने कहा कि सपा चुनाव हार रही है, इसलिए यह आरोप लगा रहे है, जब कोई पार्टी चुनाव हारती है तो बचाव पक्ष के लिए कोई न कोई बहाना बनाती ही है। उन्होने कहा कि सीतापुर ही नही भाजपा सभी एमएलसी की सीटों पर चुनाव जीत रही है।

पूरे प्रदेश का होगा विकास: राकेश राठौर गुरु

सीतापुर ही नही पूरे प्रदेश में विकास कार्य हो रहा है। बीती योगी सरकार मंे जमकर विकास हुआ है जो भी कार्य अधूरे बचे वह पूरे होगें। यह बात नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने कहा कि योगी 2.0 सरकार में जो कार्य अधूरे बचे है वह पूरे होगें। राज्यमंत्री ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद पूरे प्रदेश में विकास के पहिए की रफ्तार तेज हो गई है। एमएलसी चुनाव में मतदान करने आए नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि सीतापुर जिले में विकास की रफ्तार तेज होगी और शहर में जलभराव सहित जर्जर सड़को की मरम्मत तेज कराई जाएगी।

भाजपा में हर वर्ग का है सम्मान: श्रृद्धा सागर

जिला पंचायत सभागार में मतदान करने आई जिला पंचायत अध्यक्ष श्रृद्धासागर ने कहा कि भाजपा की एक ऐसी पार्टी है जिसमें हर वर्ग का विकास होता है। मुझ दलित महिला को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाकर भाजपा ने यह प्रमाण दे दिया है। उन्होने कहा कि अन्य पार्टियां केवल दावा करती है सिर्फ भाजपा महिलाओं का विकास करती है।

रिकार्ड तोड़ मतदान होंने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने व्यक्त किया आभार

सीतापुर। जिले में रिकार्ड तोड़ मतदान होनें पर भाजपा प्रत्याशी ने वोटरों का आभार व्यक्त किया है। इसी के साथ जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने भी वोटरों का बधाई दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कभी भी ऐसा रिकार्ड तोड़ एमएलसी का मतदान नहीं हआ है।

भाजपा नेतृत्व  व संगठन की सक्रियता के कारण ही 99.36 मतदान हुआ है। सिर्फ 25 वोटर ही मतदान करने से वंछित रहे। जो कि किसी समस्या के चलते मतदान नहीं कर सके। वोटरों में ऐसा जोश भाजपा प्रत्याशी पवन सिंह को भारी बहुमत से जिताने का काम करेगा।

यह भी पढ़ें: RCB vs MI, IPL 2022: मुंबई ने बेंगलुरु को दिया 152 रनों का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक

ताजा समाचार

रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी
Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...