लविवि में वीसी केयर फंड की हुई शुरुआत, छात्रों को मिलेगी आर्थिक मदद

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई अब आर्थिक तंगी के चलते बाधित नहीं होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने के लिए वीसी केयर फंड की शुरुआत कर दी गई है। मंथन हाल मे कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने इसकी घोषणा करते हुए शनिवार को कहा कि समाज के सभी …
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों की पढ़ाई अब आर्थिक तंगी के चलते बाधित नहीं होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने के लिए वीसी केयर फंड की शुरुआत कर दी गई है। मंथन हाल मे कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने इसकी घोषणा करते हुए शनिवार को कहा कि समाज के सभी वर्गों को छात्रों के हित का ध्यान रखा जायेगा।
उन्होंने कहा प्रयासों को आशानुरूप प्रोत्साहन पहले ही दिन देखने को मिला और लगभग दो लाख रुपए से अधिक की धनराशि एकत्रित हो गई। कुलपति ने बताया कि छात्रों को इसका लाभ कैसे मिले इसके लिए मानक भी बना दिए गये हैं। जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय मदद देने के लिए निधि का प्रबंधन एक समिति द्वारा किया जाएगा। इस फंड का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं वित्त अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से कुलपति के अनुमोदन पर किया जाएगा।
समिति की सिफारिश पर कुलपति करेंगे विचार
वीसी केयर फंड प्रबंधन समिति नियमों के लेखा जोखा के लिए जिम्मेदार होगी और समिति अपनी सिफारिश कुलपति को उनके निर्णय के लिए प्रस्तुत करेगी। फंड के लिए केवल वहीं छात्र पात्र होगें, जिन्हे किसी भी स्रोत से कोई अन्य वित्तीय मदद न मिलती हो। साथ ही पात्र छात्र किसी प्रकार के दंड का भागी न रहा हो।
फंड में विदेशी नागरिक भी कर सकेंगे सहयोग
वीसी केयर फंड के लिए निधि में विदेशी नागरिक व उनकी संस्थाओं के लोग दान कर सकते हैं। यदि कोई दान किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए आता है तो फंड का उपयोग उस उद्देश्य के लिए ही किया जाएगा। दान के लिए न्यूनतम 50 हजार रुपये से लेकर जितना चाहे वह कर सकता है। जरूरत मंद छात्र को एक वित्तीय वर्ष में 50 हजार रूपए की सहायता राशि दी जा सकेगी।
वीसी केयर फंड की जरूरतमंद छात्रों के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों व समाज के विशिष्ट जनों का भी सहयोग लिया जायेगा…प्रो. आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय।