बरेली: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन

बरेली: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर समस्या के निस्तारण की मांग की है। महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कर्मचारियों से बंधुआ मजदूरों की तरह सुबह छह से सायं पांच बजे तक कार्य कराया जा रहा है। कर्मियों …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर समस्या के निस्तारण की मांग की है। महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कर्मचारियों से बंधुआ मजदूरों की तरह सुबह छह से सायं पांच बजे तक कार्य कराया जा रहा है।

कर्मियों को दीपावली का बोनस अभी तक जारी नहीं किया गया है। सफाई कर्मचारियों की पीएफ कटौती नहीं हो रही है। संबंधित विभाग को कटौती करने के निर्देश दिए जाने की मांग की गई है। इस मौके पर राजेन्द्र कुमार समदर्शी, सुरेश शिंदे, विजय कुमार,मनोहर लाल पुष्कर,रघुनदंन पंकज आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: दो साल बाद खुले हॉस्टल, पहुंचे आठ फुटबॉल के खिलाड़ी