बरेली: चेकिंग के डर से जंक्शन पर आधा दर्जन स्टाल गायब

बरेली, अमृत विचार। बीते दिनों स्टेशन अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर वाला प्रमाण पत्र लेकर एक वेंडर द्वारा जंक्शन पर खाने पीने का सामान बेचने का मामला सामने आया था। वेंडर का फर्जी प्रमाण पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में जांच करने पहुंचे आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त बीते दो दिन …
बरेली, अमृत विचार। बीते दिनों स्टेशन अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर वाला प्रमाण पत्र लेकर एक वेंडर द्वारा जंक्शन पर खाने पीने का सामान बेचने का मामला सामने आया था। वेंडर का फर्जी प्रमाण पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में जांच करने पहुंचे आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त बीते दो दिन से जंक्शन पर डेरा डाले हुए हैं।
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त त्रिलोक सिंह रावत ने जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाकर वेंडरों के प्रमाण पत्र आदि चेक किए। उनके साथ मुरादाबाद आरपीएफ का स्टाफ भी मौजूद रहा। रेलवे द्वारा सुरक्षा चेकिंग पूरे सप्ताह चलायी जाएगी। बरेली जंक्शन पर दर्जनों वेंडर न सिर्फ मौज कर रहे हैं बल्कि काफी संख्या में स्टाल अवैध रूप से जंक्शन पर जमे हुए हैं।
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गुरुवार को जब सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ द्वारा अभियान चलाए जाने की खबर लगी तो प्लेटफार्म नंबर एक पर लगने वाले करीब आधा दर्जन स्टाल दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए। त्रिलोक सिंह रावत ने वेंडरिंग स्टाल पर जाकर वेंडरों के प्रमाण पत्र और उनके पहचान पत्र चेक किए।
दरअसल रविवार को खूबचंद नाम के एक वेंडर का फर्जी मेडिकल कार्ड स्टेशन अधीक्षक के पास पहुंचा था। जिसको देख स्टेशन अधीक्षक ने बताया था कि मेडिकल कार्ड पर हुए हस्ताक्षर उनके नहीं है और स्टेशन अधीक्षक के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर से मेडिकल कार्ड जारी करने के मामले का खुलासा हुआ था।
सहाय सुरक्षा आयुक्त ने मामले की जांच की तो पता चला कि 125 वेंडरों को अब तक हस्ताक्षर व मोहर लगाकर मेडिकल कार्ड दिए गए है। जबकि 200 से ज्यादा वेंडर जंक्शन पर सामान बेचते हैं।
जंक्शन पर सप्ताह भर चलेगा चेकिंग अभियान
बरेली जंक्शन पर एक सप्ताह का सुरक्षा चेकिंग अभियान और टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुरादाबाद मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक भगवान सिंह चेकिंग अभियान चलाने जंक्शन पर पहुंचे। चेकिंग स्टाफ ने पूरे स्टेशन की घेराबंदी कर ली। टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ मिलकर बिना टिकट और अनियमित टिकट यात्रा करने वालों पर जुर्माना लगाया। करीब 98 बिना टिकट और अनियमित टिकट चलने वाले यात्रियों से 52760 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
ये भी पढ़ें-
बरेली: एमएलसी चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद, खुराफातियों की खैर नहीं