अयोध्या: अविप्रा ने व्यापारी नेता व लोगों के साथ की बैठक, कहा- मास्टर प्लान के अनुसार होगा शहर का विकास

अयोध्या: अविप्रा ने व्यापारी नेता व लोगों के साथ की बैठक, कहा- मास्टर प्लान के अनुसार होगा शहर का विकास

अयोध्या। मास्टर प्लान में सड़कों के चौड़ीकरण की समस्या से बेघर होने की आशंका से विकास प्राधिकरण में डाली गई आपत्तियों पर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। टाउन प्लानर गोरकी कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर के व्यापारी नेता सुशील जायसवाल के प्रतिनिधित्व में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत …

अयोध्या। मास्टर प्लान में सड़कों के चौड़ीकरण की समस्या से बेघर होने की आशंका से विकास प्राधिकरण में डाली गई आपत्तियों पर गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। टाउन प्लानर गोरकी कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर के व्यापारी नेता सुशील जायसवाल के प्रतिनिधित्व में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

आपत्तियों पर सुनवाई करते हुए टाउन प्लानर गोरकी कौशिक ने बताया फिलहाल अभी न तो कोई चौड़ीकरण होने जा रहा है और न ही किसी प्रकार के विस्थापन की योजना है, लेकिन आबादी बढ़ने के साथ 1983 के मास्टर प्लान के तहत शासन व समिति के दिशानुरूप काम किया जायेगा।

उन्होंने बताया सबकी आपत्तियां सुन ली गई हैं। सुझाव भी समिति को भेजा जायेगा। समिति के निर्देशानुसार मास्टर प्लान आधारित निर्णय भविष्य में लिया जायेगा। वहीं आपत्तिकर्ताओं का कहना रहा, जहां आवश्यकता है वहां पर मास्टर प्लान के आधार पर 45 मीटर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाय। सड़कों की चौड़ाई मौजूदा समय ही पर्याप्त है वहां पर 45 मीटर का मास्टर प्लान लागू करना निष्प्रयोज्य है ऐसी तमाम लिंक रोड पर अतिक्रमण हटवाकर नालियों तक सड़क निर्माण करवाने का सुझाव रखा गया।

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, अन्य सात घायल