मध्यप्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, अन्य सात घायल

मध्यप्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, अन्य सात घायल

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर, शहडोल एवं दमोह जिलों में बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सीहोर जिले में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि शहडोल एवं दमोह में दो-दो लोगों की मौत हुई है। सीहोर के अतिरिक्त पुलिस …

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर, शहडोल एवं दमोह जिलों में बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सीहोर जिले में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि शहडोल एवं दमोह में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

सीहोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग ने बताया कि सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चैनपुरा के पास एक मोड पर आज दोपहर वैन के पलट जाने से दो महिलाओं एवं एक लड़की की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कृष्णा बाई (46), धनु बाई (45) एवं स्नेहा सेंधव (12) के रूप में की गई है। वहीं, सोहागपुर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि शहडोल जिले के चांपा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर सुबह लगभग नौ बजे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से दोनों ट्रकों के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

साथ ही कहा कि मृतकों की पहचान मनोज पटेल (46) एवं सोम प्रसाद पनिका (26) के रूप में की गई है। बटियागढ़ पुलिस थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि दमोह जिले के चैनपुरा गांव के समीप बृहस्पतिवार तड़के सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से एक मोटरसाइकिल के टकरा जाने से उस पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि यह हादसा बुधवार-बृहस्पतिवार की रात करीब दो बजे बटियागढ़-नरसिंहगढ़ मार्ग पर हुआ। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान आशीष राठौर (35) और महेंद्र पटेल (35) के रूप में की गई है। मिश्रा ने बताया कि हादसे के वक्त ये छतरपुर की ओर से दमोह अपने घर लौट रहे थे।

 

ये भी पढ़ें-

लूट की घटना में शामिल पांच अपराधी गिरफ्तार