एटीएस से पूछताछ में मुर्तजा ने उगले राज, बताया- पूरी दुनिया इस्लाम की दुश्मन, इसलिए उठाए हथियार!

एटीएस से पूछताछ में मुर्तजा ने उगले राज, बताया- पूरी दुनिया इस्लाम की दुश्मन, इसलिए उठाए हथियार!

लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने लखनऊ एटीएस मुख्यालय में राज उगलना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस ने मुर्तजा को काल डिटेल दिखाई है और उससे पूछताछ की है। मुर्तजा को सुबह दस बजे लखनऊ के एटीएस मुख्यालय लाया गया। यहां पर उससे खाने पीने के …

लखनऊ। गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने लखनऊ एटीएस मुख्यालय में राज उगलना शुरू कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस ने मुर्तजा को काल डिटेल दिखाई है और उससे पूछताछ की है। मुर्तजा को सुबह दस बजे लखनऊ के एटीएस मुख्यालय लाया गया। यहां पर उससे खाने पीने के लिए पूछा गया तो उसने करहा कि उसे चाय मंगवाई। इसके बाद उसे एटीएस कैंटीन से दाल चावल मंगवाकर खिलाए गए। मुर्तजा से चार अफसरों ने करीब दो घंटे पूछताछ की गई।

एटीएस अफसरों की पूछताछ में मुर्तजा ने बताया कि उसने नेपाल बार्डर से ही हथियार खरीदे थे। मुर्तजा ने बताया कि उसने दो बांके और चाकू खरीदे थे। उसने बताया कि वो सिद्धार्थनगर के रास्ते गोरखपुर पहुंचा और यहां पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर उसने मंदिर के गेट पर ही पीएसी के जवान अनिल पासवान और गोविंद गौड़ पर हमला बोल दिया।

पूछताछ में अब्बासी ने बताया कि इस्लाम के पीछे पूरी दुनिया पड़ी है इसलिए वो उसकी रक्षा के लिए निकल पड़ा था। उसे लगता था कि अगर वो इस्लाम के कुछ दुश्मनों को मार देगा तो अल्लाह का प्यारा बंदा बन जाएगा। उसने बताया कि उसकी प्लानिंग थी कि पहले वो मंदिर में घुसेगा फिर जवानों से राइफल छीनकर भक्तों को भून देगा। फिलहाल इस मामले में एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। अभी मुर्तजा से और राज उगलवाना बाकी है।

यह भी पढ़ें; बरेली: एमएलसी चुनाव को लेकर  निर्वाचन अधिकारी ने  दिये  टिप्स