गोरखनाथ मंदिर में हमले के मामले में एटीएस ने की दर्जन भर संदिग्धों की गिरफ्तारी

गोरखनाथ मंदिर में हमले के मामले में एटीएस ने की दर्जन भर संदिग्धों की गिरफ्तारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के मामले में उप्र पुलिस के आतंक निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को मुख्य आरोपी मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ के आधार पर लगभग एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और कई स्थानों पर छापेमारी भी …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले के मामले में उप्र पुलिस के आतंक निरोधक दस्ते (एटीएस) ने बुधवार को मुख्य आरोपी मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ के आधार पर लगभग एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और कई स्थानों पर छापेमारी भी की है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुर्तजा को पूछताछ के लिये लखनऊ लाये जाने के बाद एटीएस मुख्यालय में उससे आज दिन भर पूछताछ की गयी। सूत्रों ने बताया कि एटीएस ने मुर्तजा से मिली जानकारियों के आधार पर कानपुर, आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, बहराइच, संभल, शामली और वाराणसी में छापेमारी की।

इस दौरान उसके लैपटॉप को भी खंगालने पर उसमें अबू हमजा और जाकिर नाइक जैसे आतंकवादियों की तकरीर के कुछ वीडियो भी मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बात की भी जांच की जा रही है कि मुर्तजा के तार इन आतंकी संगठनों से जुड़े थे या नहीं। गौरतलब है कि मुर्तजा गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है। उसने रविवार को उसी गोरखधाम मंदिर में जबरन घुसने के लिये मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया जिसके महंत स्वयं मुख्यमंत्री योगी हैं।

आईआईटी मुंबई से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले मुर्तजा को गोरखपुर में गिरफ्तार किये जाने के बाद बुधवार को पूछताछ के लिये लखनऊ लाया गया था। पूछताछ में उसके परिजनों ने एटीएस को बताया कि कोरोना संकट के दौरान नौकरी गंवाने और पत्नी से अलगाव होने के बाद मुर्तजा अवसाद की स्थिति में चला गया था।

एटीएस ने इस बात से इंकार नहीं किया है कि मुर्तजा के परिजनों ने उसके अवसाद में होने का दावा उसे इस मामले से बचाने के लिये किया है।

यह भी पढ़ें: झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फिजिक्स का पेपर लीक, परीक्षा निरस्त

ताजा समाचार

रायरबरेली: टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार 
Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी
Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...