बदायूं: मुर्गी फार्म पर पत्नी के साथ सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बिल्सी, अमृत विचार। पत्नी के साथ गांव से तकरीबन 150 मीटर दूर मुर्गी फार्म पर सो रहे युवक की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। पत्नी की सूचना पर पुलिस पहुंची। सीओ ने मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बिल्सी क्षेत्र के गांव जरसेनी के पास रामपाल पुत्र बंसती का मुर्गी फार्म है। जहां मुर्गी पालन नहीं हो रहा है लेकिन रामपाल अपनी पत्नी असलेक के साथ मुर्गी फार्म पर सोते थे। रात लगभग दो बजे दो बदमाशों ने चारपाई पर सोते समय रामपाल के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

पत्नी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ संजीव कुमार सिंह ने मौका मुआयना किया। पत्नी से जानकारी की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ ने जल्द ही खुलासा का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- बदायूं : राष्ट्रीय लोक अदालत में 42783 वादों का हुआ निस्तारण

संबंधित समाचार