हल्द्वानी: मुख्यमंत्री ने दर्ज कराई पुलिस वाले के भाई की रिपोर्ट

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री ने दर्ज कराई पुलिस वाले के भाई की रिपोर्ट

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक पुलिस वाले का भाई लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। वो भी तब जबकि उसका अपना भाई पुलिस विभाग में कार्यरत है। ऐसे में एक आम आदमी का पुलिस क्या हश्र करती होगी, समझा मुश्किल नहीं है। बहरहाल, मुख्यमंत्री के दखल के बाद मजबूरी में पुलिस …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक पुलिस वाले का भाई लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करा सका। वो भी तब जबकि उसका अपना भाई पुलिस विभाग में कार्यरत है। ऐसे में एक आम आदमी का पुलिस क्या हश्र करती होगी, समझा मुश्किल नहीं है। बहरहाल, मुख्यमंत्री के दखल के बाद मजबूरी में पुलिस को एक माह बाद ही सही चोरी की रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी।

इन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र स्व. नारायण सिंह बिष्ट की कमलुवागांजा मेहता कालाढूंगी रोड पर नारायणा टेर्डस के नाम से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। इन्द्र ने बताया कि बीते 2 मार्च को शटर का ताला तोड़ कर चोर पहले उनकी दुकान और फिर ऑफिस में दाखिल हो गए। ऑफिस की दराज में इन्द्र के तीन लाख रुपए रखे थे और दराज लॉक थी।

जिसे चोरों ने तोड़ा और तीन लाख रुपए साफ कर दिए। चोरों ने पूरे ऑफिस को तहस नहस कर दिया। अगली सुबह जब कर्मचारी दुकान पहुंचे तो चोरी का पता लगा। जिसके बाद इन्द्र ने तुरंत ही इसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश करके चली गई। इसके बाद इन्द्र ने मुखानी पुलिस के चक्कर लगाने शुरू किए और पुलिस टाल-मटोल करती रही। इन्द्र ने बताया कि उनके भाई भी मुखानी थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं, बावजूद इसके पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। हार मान कर उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद मजबूरी में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करनी पड़ी।

थानेदार ने कहा रिपोर्ट मत लिखवाओ
हल्द्वानी। इन्द्र की मानें तो 2 मार्च की हुई घटना की रिपोर्ट पुलिस ने एक माह बाद दर्ज की। उन्होंने कई बार मुखानी थानाध्यक्ष से रिपोर्ट दर्ज करने की गुजारिश की, लेकिन वह टालते रहे। थानाध्यक्ष ने तो एक दिन यहां तक कह दिया कि वह पुरी कार्रवाई करेंगे, लेकिन रिपोर्ट मत दर्ज कराइए। इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि थाने में मुकदमे का लोड बहुत है।

बल्ब तोड़े, सोलर लाइट कट्टे से ढकी
हल्द्वानी। इन्द्र की दुकान के बाहर सोलर लाइट लगी है, जो घटना की रात जल रही थी। चोरों ने शटर का ताला तोड़ने से पहले से सोलर लाइट को सीमेंट के कट्टे से ढक दिया। इसके बाद चोर ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और सीसीटीवी नजर आने पर चोरों ने अपनी पहचान छिपाए रखने के लिए दफ्तर में लगे बल्ब तक तोड़ डाले।