हरदोई: हिरासत से फरार शातिर हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 10 हजार रुपए का ईनाम

हरदोई: हिरासत से फरार शातिर हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 10 हजार रुपए का ईनाम

हरदोई। हरियावां पुलिस के हत्थे चढ़ा उपदेश मिश्रा भरी कचहरी से चकमा दे कर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। एसपी राजेश द्विवेदी ने उसे अदालत में हाज़िर कराने के लिए लाने वाले दो कांस्टेबिलों को निलंबित कर दिया था। एसपी ने उसके ऊपर 10 हज़ार रुपए का ईनाम रखा था। उपदेश ने …

हरदोई। हरियावां पुलिस के हत्थे चढ़ा उपदेश मिश्रा भरी कचहरी से चकमा दे कर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। एसपी राजेश द्विवेदी ने उसे अदालत में हाज़िर कराने के लिए लाने वाले दो कांस्टेबिलों को निलंबित कर दिया था। एसपी ने उसके ऊपर 10 हज़ार रुपए का ईनाम रखा था। उपदेश ने घेराबंदी करने के बाद पकड़ने पहुंची पुलिस टीम के ऊपर गोली चला दी। पुलिस जवानों ने किसी तरह हिम्मत जुटाते हुए उसे दबोच लिया।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बुधवार को मीडिया के सामने पुलिस हिरासत से फरार हुए उपदेश मिश्रा की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि खीरी ज़िले के इटारा थाना मैगलगंज निवासी उपदेश मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा को हरियावां पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान हिरासत में लिया था। उपदेश के कब्ज़े से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ था। उपदेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

मंगलवार को रिमांड पर लेने के लिए उपदेश को अदालत में हाज़िर करने के लिए कचहरी लाया गया। जहां से वह चकमा देकर फरार हो गया था। इस मामले में एसपी राजेश द्विवेदी ने हरियावां थाने में तैनात कांस्टेबिल राजेश चौधरी व इन्द्रपाल को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया था। उसके ऊपर 10 हज़ार रुपए का ईनाम रखा गया था।उपदेश की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि हरियावां पुलिस ने बुधवार को जतुली गांधी उपवन के पास उपदेश के होने की खबर पर वहां घेराबंदी कर दी। घिर चुके उपदेश ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम के ऊपर गोली चला दी। पुलिस जवानों ने हिम्मत दिखाते हुए आखिरकार उपदेश को दबोच लिया गया। एसपी श्री द्विवेदी ने बताया है कि पुलिस हिरासत से फरार हुए उपदेश को ले कर छान-बीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Russian-Ukrainian War: रूसी सेना पकड़ी गयी यूक्रेनी महिला सैनिकों को कर रही है प्रताड़ित, यूक्रेन ने जांच करने की अपील

ताजा समाचार

Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार
Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज